scorecardresearch
 

पति ने पत्नी से बलात्कार करने वाले से ऐसे लिया बदला

बदले की आग में जलने वाला इंसान इस हद तक वहशी बन जाता है कि उसे खुद पता नहीं चलता कि वो क्या कर रहा है. इंडोनेशिया में ऐसा ही हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें आरोप है कि एक नवविवाहित जोड़े ने पहले एक आदमी का कत्ल किया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट को काटकर खा लिया.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी रूडी और नूरही को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने आरोपी रूडी और नूरही को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया

बदले की आग में जलने वाला इंसान इस हद तक वहशी बन जाता है कि उसे खुद पता नहीं चलता कि वो क्या कर रहा है. इंडोनेशिया में ऐसा ही हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें आरोप है कि एक नवविवाहित जोड़े ने पहले एक आदमी का कत्ल किया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट को काटकर खा लिया.

डेलीमेल की खबर के मुताबिक यह वारदात इंडोनेशिया के लैम्पुंग प्रांत की है. जहां सितंबर में तुलंग बावांग जिले के रहने वाले 30 वर्षीय रूडी इफेंडी का विवाह 20 वर्षीय नूरही सुमात्रा के साथ हुआ था. सुहागरात के दिन रूडी ने पाया कि उसकी पत्नी कुंआरी नहीं है. उसने इस बारे में जब अपनी पत्नी से पूछा तो नूरही ने बताया कि एक शख्स ने शादी से एक हफ्ते पहले ही उसके साथ बलात्कार किया था.

यह बात सुनकर रूडी बदले की आग में जलने लगा. इस नवविवाहित जोड़े ने उस आदमी से बदला लेने की ठान ली. और फिर एक योजना के तहत उस शख्स को नूरही ने मिलने के लिए बुलाया. 30 वर्षीय आफंदी नाम का वह आदमी नूरही के झांसे में आ गया. और उससे मिलने पहुंच गया.

इसी दौरान घात लगाए बैठे रूडी ने आफंदी पर चाकू से हमला बोल दिया. रूडी ने एक के बाद एक कई वार करके उस आदमी को मौत की नींद सुला दिया. उसका गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ उसने आफंदी के प्राइवेट पार्ट को काट लिया. और अपनी पत्नी से उसे तलकर लाने के लिए कहा. नूरही ने पति का बात मानकर ऐसा ही किया. फिर दोनों ने मिलकर आफंदी के प्राइवेट पार्ट को खा लिया.

बाद में सबूत मिटाने के मकसद से रूडी ने आफंदी की लाश को उसकी मिनीवैन में डालकर आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने बीती 4 अक्टूबर जली हुई मिनीवैन से आफंदी का जला हुआ शव बरामद किया. पुलिस ने जांच की तो उसकी पहचान हुई. आफंदी एक ट्रैवल एजेंसी के लिए ड्राइवर के तौर पर काम करता था.
 
पुलिस ने मामले की जांच शुरु की. एक माह तक सारे सबूत जुटाने के बाद पुलिस को रूडी और उसकी पत्नी नूरही पर शक हुआ. पुलिस ने उनके घर से उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ की गई तो सारा मामला खुल गया. पुलिस वाले यह जानकर हैरान रह गए कि उन दोनों ने आफंदी का प्राइवेट पार्ट तलकर खा लिया था.

पुलिस रूडी और उसकी पत्नी नूरही के खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर रही है. इंडोनेशिया में इस तरह के अपराध के लिए अधिकतम मौत की सजा का प्रावधान है.

Advertisement
Advertisement