scorecardresearch
 

इंदौर रेप-मर्डर केस: CCTV में आरोपी को देख पत्नी बोली- ये तो मेरा पति है

आरोपी पीड़ित बच्ची का रिश्तेदार है और उसकी पत्नी बच्ची की मां के पास संवेदना जताने पहुंची थी. उसी समय आरोपी की पत्नी ने सीसीटीवी में संदिग्ध को देखकर उसकी पहचान अपने पति के रूप में की.

Advertisement
X
आरोपी को उसकी पत्नी ने ही पहचान लिया
आरोपी को उसकी पत्नी ने ही पहचान लिया

Advertisement

मध्य प्रदेश के इंदौर में चार माह की मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या करने वाले आरोपी की पहचान खुद उसकी पत्नी ने की थी. घटना सामने आने के बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पहले आरोपी की पहचान सुनील भील नाम के शख्स के रूप में की. लेकिन पत्नी द्वारा पहचाने जाने के बाद सही आरोपी की पहचान हुई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल आरोपी पीड़ित बच्ची का रिश्तेदार है और उसकी पत्नी बच्ची की मां के पास संवेदना जताने पहुंची थी. उसी समय पुलिस भी जांच के लिए पहुंच गई और परिवार वालों को सीसीटीवी फुटेज दिखाकर आरोपी के बारे में पूछने लगी. तभी आरोपी की पत्नी सीसीटीवी में संदिग्ध को देख बोल पड़ी- 'अरे ये तो मेरा पति है'.

पुलिस ने बताया कि पत्नी द्वारा पहचाने जाने के बाद आरोपी की पहचान नवीन गड़के के रूप में हुई है. पहचान होने के बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के घर खून से सने कपड़े भी मिले, जिससे घटना में उसकी संलिप्तता का संदेह और पक्का हो गया.

Advertisement

पीड़ित बच्ची की मां ने भी बताया कि आरोपी से एक दिन पहले ही उसका विवाद हुआ था. दरअसल आरोपी नवीन का अपनी पत्नी से कुछ समय से विवाद चल रहा था और घटना से एक दिन पहले वह पीड़िता की मां के पास पत्नी से चल रहे विवाद में समझौता कराने की बात करने पहुंचा था.

रेप के वक्त चीखने लगी बच्ची तो कर दी हत्या

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी नवीन गड़के ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. उसने बताया कि रेप करते हुए बच्ची रोने-चीखने लगी. बच्ची को चुप कराने के लिए पहले तो आरोपी ने उसका मुंह दबाया, लेकिन बच्ची फिर भी चुप नहीं हुई तो उसने सीढ़ियों पर पटककर बच्ची की जान ले ली.

घटना इंदौर के राजबाड़ा इलाके में शुक्रवार को तड़के करीब 4.45 बजे घटी. आरोपी ने बच्ची की मां से बदला लेने के लिए मां-बाप के बीच में सोई बच्ची को उठा ले गया. पास ही में स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में ले जाकर उसने बच्ची से रेप करने के बाद उसकी पटककर हत्या कर दी. बच्ची की लाश दोपहर करीब 12 बजे मिली. शनिवार शाम तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया.

Advertisement
Advertisement