इंदौर नगर निगम के सफाई विभाग के 51 वर्षीय अफसर ने काम के दबाव से परेशान होकर जान दे दी. करीब 10 महीने पहले निगम का एक अन्य अफसर भी पेशेवर दबाव के कारण खुदकुशी कर चुका है. इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है.
थाना प्रभारी एसएस कुशवाह ने बताया कि नगर निगम के साकेत नगर जोन में पदस्थ प्रभारी मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील रेवाल ने परिचारिका नगर में अपने घर में जहर खा लिया. उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचायी जा सकी.
उन्होंने बताया कि पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि रेवाल पिछले कुछ दिनों से काम के दबाव से परेशान थे. आत्महत्या से पहले छोड़े पत्र में भी उन्होंने लिखा कि काम के भारी दबाव ने उन्हें उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों का मरीज बना दिया है.
बताते चलें कि नगर निगम के सब इंजीनियर नरेश नेहलानी ने भी 30 अगस्त को हीरा नगर क्षेत्र स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी. इस मामले में पुलिस ने पूर्व पार्षद लालबहादुर वर्मा और इंजीनियर एनएस तोमर सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.