मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मैस के खाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक जिला जज के गनर ने अपने साथी पुलिसर्मी को सर्विस पिस्टल से गोली मार दी. घायल जवान को फौरन उपाचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जबकि आरोपी गनर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब आरोपी पुलिसकर्मी की तलाश की जा रही है.
वारदात इंदौर के ट्रैफिक पार्क की है. दरअसल, नगर में पदस्थ 23वीं बटालियन के जवानों का खाना पोलोग्राउंड स्थित मैस से जाता है. उसी श्रृंखला में रविवार की रात सिपाही राजकुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ सरकारी वाहन से खाना लेकर मैस से निकले. रात को करीब 9 बजे वे जिला जेल पहुंचे और वहां मौजूद जिला जज के गनर राहुल यदुवंशी को खाना दिया.
खाने की मात्रा को लेकर राहुल ने राजकुमार से शिकायत की. उसने कहा कि उसे खाना कम मिला है. इस पर राजकुमार ने कहा कि इस संबंध में जो कहना है, वो कमांडर से कहो. इसके बाद राजकुमार और अन्य दोनों सिपाही वहां से वाहन लेकर चले गए.
सिटी एसपी ज्योति उमठ के मुाताबिक इसके बाद राजकुमार समेत तीनों सिपाही मैस का वाहन लेकर ट्रैफिक पार्क पहुंचे. तभी राहुल मोटरबाइक लेकर वहां आ गया. उसने मैस की गाड़ी रुकवाई और फिर राजकुमार से उलझ गया. दोनों के बीच कहासुनी हो ही रही थी कि राहुल ने चाकू निकाल कर राजकुमार पर हमला कर दिया.
चाकू से तो राजकुमार बच गया. लेकिन तभी राहुल ने अपनी सर्विस पिस्टल निकालकर राजकुमार पर गोली दाग दी. गोली सीधी राजकुमार के सीने में जा लगी. राजकुमार के साथी सिपाही जगन्नाथ और मुकेश ने राहुल को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो हवाई फायर करते हुए वहां से फरार हो गया.
घायल सिपाही राजकुमार को गंभीर हालत में इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसके जिस्म से गोली तो निकाल दी लेकिन अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस दौरान पुलिस ने मौका-ए-वारदात से आरोपी सिपाही राहुल का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. अब उसकी तलाश की जा रही है.