scorecardresearch
 

इंद्राणी के शरीर पर मिले चोट के निशान, जेल प्रशासन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

शीना बोरा मर्डर केस में बायकुला जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने जेल प्रशासन के खिलाफ नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है. इससे पहले उनका मुंबई के जेजे अस्पताल में मेडिकल जांच हुआ, जिसमें उनके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. इंद्राणी ने जेल प्रशासन पर अपने साथ मारपीट और यौन शोषण की धमकी का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
बायकुला जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी
बायकुला जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी

Advertisement

शीना बोरा मर्डर केस में बायकुला जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने जेल प्रशासन के खिलाफ नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है. इससे पहले उनका मुंबई के जेजे अस्पताल में मेडिकल जांच हुआ, जिसमें उनके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. इंद्राणी ने जेल प्रशासन पर अपने साथ मारपीट और यौन शोषण की धमकी का आरोप लगाया है.

इंद्राणी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था. उनके वकील ने स्पेशल सीबीआई कोर्ट में एक याचिका दायर कर इंद्राणी को सुरक्षा देने की मांग की थी. सुनवाई के बाद कोर्ट ने इंद्राणी को जेल प्रशासन के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराने की इजाजत दे दी. इसके साथ ही पुलिस को मेडिकल जांच कराकर बयान दर्ज कराने का आदेश भी दिया था.

इस आदेश के बाद इंद्राणी ने पहले जेजे अस्पताल में मेडिकल जांच कराया. उसके बाद नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में जाकर बायकुला जेल प्रशासन के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है. इधर, राज्य महिला आयोग ने जेल में हुई हिंसा मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए जेल का दौरा किया. डीआईजी (जेल) स्वती साठे ने आयोग के सामने हाजिर हुई है.

Advertisement

इंद्राणी का आरोप है कि जेल में उनको बुरी तरह पीटा गया और उनके साथ यौन शोषण की धमकी दी गई. वहीं, महिला कैदी की मौत के हुए हिंसा मामले में जेल प्रशासन ने इंद्राणी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जेल में महिला कैदी की मौत के बाद जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुआ था. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है.

मुंबई पुलिस आयुक्त ने एक आदेश जारी किया है. क्राइम ब्रांच दोषी मंजू शेट्टे की मौत की जांच करेगी. पुलिस ने पहले जेल के 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था. उन पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. आरोप है कि 23 जून को जेल की एक महिला अधिकारी ने मंजू (45) की पिटाई की थी. इसके बाद जेजे अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी.

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement