महाराष्ट्र की बायकुला जेल में महिला कैदी की मौत के बाद अन्य कैदियों ने जेल के अंदर हंगामा किया. सोमवार को जेल प्रशासन ने इंद्राणी मुखर्जी समेत कई महिला कैदियों के खिलाफ जेल में हिंसा भड़काने का केस दर्ज किया था. अब इंद्राणी के वकील ने दावा किया कि जेल प्रशासन ने इंद्राणी मुखर्जी को बुरी तरह पीटा और सेक्शुअल हैरेसमेंट की धमकी दी.
इंद्राणी के वकील ने स्पेशल सीबीआई कोर्ट में एक याचिका दायर कर इंद्राणी को सुरक्षा देने की मांग की है. कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को इंद्राणी को कोर्ट के सामने पेश करने का आदेश दिया है. इंद्राणी के वकील ने बताया कि इंद्राणी के शरीर पर चोटों के कई निशान हैं. उनके सिर में भी चोट आई है.
क्या था मामला
चर्चित शीना बोरा मर्डर केस में बायकुला जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी पर 200 अन्य कैदियों समेत हिंसा और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोप हैं कि जेल में हुई एक महिला कैदी की मौत के बाद इन कैदियों ने हिंसा भड़काई थी. मिली जानकारी के अनुसार, जेल में तैनात महिला अधिकारी ने मंजू गोविंद शेट्टे नाम की महिला कैदी की पिटाई की थी. जिसके बाद मंजू को जेजे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था. शुक्रवार रात उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मामला दर्ज कर स्टाफ के 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया.
शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी है इंद्राणी मुखर्जी
चर्चित शीना बोरा हत्याकांड मामले में मीडिया मुगल रहे पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी बायकुला जेल में बंद हैं. इंद्राणी पर अपनी ही बेटी शीना बोरा की हत्या का आरोप है. दरअसल साल 2012 में इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना लापता हो गई थी. परिवार की ओर से उसकी गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुपचुप तरीके से मामले की छानबीन शुरू की और इंद्राणी के ड्राइवर श्याम मनोहर को गिरफ्तार कर लिया.
ड्राइवर श्याम मनोहर ने खोला कत्ल का राज
श्याम मनोहर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. इन खुलासों के बाद ही इंद्राणी को गिरफ्तार किया गया. इंद्राणी के पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी को भी इस केस में आरोपी बनाया गया और उनकी गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने इंद्राणी के पहले पति संजीव खन्ना को भी कोलकाता से गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, इंद्राणी मुखर्जी ने अपने ड्राइवर श्याम मनोहर राय और एक अन्य शख्स की मदद से बेटी शीना की हत्या को अंजाम दिया था.