उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक हाई प्रोफाइल सुसाइड का मामला सामने आया है. जहां एक नामचीन उद्योगपति के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मामला शाहजहांपुर के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां पॉश रिहाइशी इलाके रोशनगंज में उद्योगपति हरगोविन्द मोदी का बंगला है. वे अपने परिवार के साथ इसी बंगले में रहते हैं. शुक्रवार की रात करीब दस बजे बंगले में गोली चलने की आवाज़ आई. गोली मोदी के छोटे बेटे यश के कमरे में चली थी.
घर के सभी लोग यश के कमरे में पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ यश का जिस्म फर्श पर पड़ा हुआ था. उसके पास ही पिता हरगोविन्द मोदी की लाईसेंसी पिस्टल भी पड़ी थी. मंजर देखकर सब समझ गए थे कि यश ने खुद को गोली मार ली है. आनन फानन में उसे जिला अस्पातल ले लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यश के शव को कब्दे में ले लिया. सूत्रों की मानें तो यश बेहद होनहार लड़का था. लेकिन कुछ समय से वह डिप्रेशन का शिकार था. जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली.
फिल्हाल पुलिस ने यश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब जिले के पुलिस अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं.