scorecardresearch
 

दिल्लीः सूखे नाले में मिली नवजात बच्ची, पुलिस तलाश रही मां-बाप

दिल्ली में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हो गई. यहां एक बेरहम मां अपनी कोख से जन्मी मासूम नवजात को नाले के पास छोड़कर चली गई. अच्छी खबर ये है कि नाला सूखा होने की वजह से मासूम की जान बच गई.

Advertisement
X
सूखे नाले में मिली नवजात बच्ची
सूखे नाले में मिली नवजात बच्ची

Advertisement

दिल्ली में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हो गई. यहां एक बेरहम मां अपनी कोख से जन्मी मासूम नवजात को नाले के पास छोड़कर चली गई. अच्छी खबर ये है कि नाला सूखा होने की वजह से मासूम की जान बच गई.

सोमवार को दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राहगीरों ने एक सूखे नाले में मासूम के रोने की आवाज सुनी. लोगों ने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी. माना जा रहा है कि कुछ घंटों पहले ही बच्ची को यहां पर छोड़ा गया है.

पुलिस ने मासूम को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत पूरी तरह से ठीक है. फिलहाल पुलिस मॉडल टाउन इलाके में लगे सीसीटीवी की मदद से बच्ची को वहां छोड़कर गए शख्स की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement