scorecardresearch
 

जमीन में मासूम को जिंदा दफनाया, पक्षियों ने बचाई जान

'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' यह कहावत एक मासूम पर बिल्कुल सही साबित होती है, जिसे इंसानों ने जिंदा दफना दिया, लेकिन चील-कौवाें ने अपने कुदरती असर की वजह से उसे जिंदा बचा लिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं यूपी के बाराबंकी में हुए एक सनसनीखेज वारदात की, जहां एक मासूम को जिंदा जमीन में दफन कर दिया गया, लेकिन जमीन से बाहर निकले पैर पर चील-कौवे चोंच मारने लगे.

Advertisement
X
'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय'
'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय'

'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' यह कहावत एक मासूम पर बिल्कुल सही साबित होती है, जिसे इंसानों ने जिंदा दफना दिया, लेकिन चील-कौवाें ने अपने कुदरती असर की वजह से उसे जिंदा बचा लिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं यूपी के बाराबंकी में हुए एक सनसनीखेज वारदात की, जहां एक मासूम को जिंदा जमीन में दफन कर दिया गया, लेकिन जमीन से बाहर निकले पैर पर चील-कौवे चोंच मारने लगे.

जानकारी के मुताबिक, गांव के लोगों ने जमीन में दफन बच्चे के पैर के कुछ हिस्से को कब्र के बाहर चील-कौवों को नोंचते हुए देखा. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कब्र को खुदवाया तो बच्चा जिन्दा निकला. चाइल्डलाइन सोसाइटी की अध्यक्ष नाहिदा अकील ने बताया कि अभी तक बच्चे के माता-पिता का पता नहीं चल पाया है. एफआईआर दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताते चलें कि बाराबंकी के कोठी थानाक्षेत्र के सैदपुर गांव में एक जिन्दा बच्चे को दफन कर दिया गया. 21 नवंबर को गांव की रहने वाली संबारा नाम की महिला सुबह शौच के लिए गई थी. उसने कब्र पर चील-कौवों को मंडराते देखा. इसके बाद उसने गांव के अन्य लोगों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे गांववालों ने पुलिस को सूचना दी. कब्र से खोदने पर वह बच्चा जिन्दा निकला.

Advertisement
Advertisement