यूपी के झांसी में एक मासूम बच्ची का अपहरण करके ढाई लाख रुपये फिरौती मांगी गई है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया. बच्ची की तलाश की जा रही है. पीड़ित के रिश्तेदारों ने बताया कि बच्ची राजस्थान के अलवर में देखी गई है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना सीपरी बाजार अंतर्गत ग्राम परबई निवासी महेंद्र कबूतरा ने थाना सीपरी बाजार पुलिस से शिकायत की है कि कि उसकी आठ वर्षीय बेटी रहस्मय ढंग से गायब हो गई. उसके रिश्तेदारों ने बताया कि उसकी बेटी अलवर में देखी गई है.
पीएचडी छात्रा से रेप
राजस्थान विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही एक छात्रा ने एक व्यापारी के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने बताया कि जालौर में ग्रेनाइट कारोबारी ललित बेनीवाल ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ कई बार रेप किया है. केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.