यूपी के जौनपुर जिला कारागार में आठ महीने से कैद एक युवती गर्भवती हो गई है. जेल का निरीक्षण करने गए जिला जज, डीएम और एसपी को इसकी सूचना दे दी गई है. जिस वक्त युवती को जेल में लाया गया था, उस वक्त हुई मेडिकल रिपोर्ट में उसके गर्भवती होने की कोई बात नहीं थी. अब जेल प्रशासन उस पर गर्भ गिराने के लिए दबाव बना रहा है.
जानकारी के मुताबिक, जिला कारागार में बंद युवती नवंबर 2015 में हत्या के एक मामले में लाई गई थी. जेल में कुल 80 महिलाएं विभिन्न अपराधों में बंदी हैं. मेडिकल टीम द्वारा हर सप्ताह सभी का मेडिकल चेकअप किया जाता है. पिछले कुछ दिनों से यह वह मेडिकल कराने से इनकार कर रही थी, तो डॉक्टरों को उस पर गर्भवती होने का शक हुआ.
गर्भ गिराने के लिए बनाया दबाव
इसकी सूचना सीनियर डॉक्टरों को दी गई. इसके बाद वही हुआ जिसका शक था. युवती को जिला महिला अस्पताल भेजा गया, जहां मेडिकल जांच में वह आठ माह की गर्भवती पाई गई. इस घटना से जेल अधिकारियों और जिला प्रशासन के होश उड़ गए हैं. जेल प्रशासन युवती को गर्भ गिराने के लिए दबाव भी बना रहा है. इस घटना से जेल प्रशासन पर कार्रवाई हो सकती है.
युवती के गर्भवती होने की पुष्टि
जेल अधीक्षक शैलेंद्र मैत्रेय का कहना है कि सीनियर डॉक्टर ने शक के आधार पर युवती को मेडिकल जांच के लिए रेफर किया था. जांच में युवती के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है. गर्भ कितने महीने का है, इसकी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी जाएगी. लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जेल में आखिर महिला कैसे गर्भवती कैसे हो गई?