scorecardresearch
 

इंडिपेंडेंस डे पर खुफिया अलर्ट, लाल किले पर ड्रोन हमला कर सकते हैं PAK आतंकी!

15 अगस्त की सुबह लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश को संबोधत करेंगे. इस बार भी भाषण नया होगा, लेकिन साथ ही कई चीजें भी पहली बार होंगी. जी हां, हर बार की तरह आजादी आतंक के साए में मनेगी, लेकिन इस बार खतरा आसमान से मंडरा रहा है. इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.

Advertisement
X
आतंक के साए में आजादी
आतंक के साए में आजादी

15 अगस्त की सुबह लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश को संबोधत करेंगे. इस बार भी भाषण नया होगा, लेकिन साथ ही कई चीजें भी पहली बार होंगी. जी हां, हर बार की तरह आजादी आतंक के साए में मनेगी, लेकिन इस बार खतरा आसमान से मंडरा रहा है. इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.

खुफिया एंजेसियों के मुताबिक, लाल किले पर 15 अगस्त को बड़ी आफत आ सकती है. आशंका है कि आतंकी लाल किले पर ड्रोन से हमले की साजिश रच रहे हैं. लश्कर और जैश के आतंकी हमले की फिराक में हैं. इस खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के लिए एसपीजी खास सुरक्षा इंतजामों में जुट गया है.

आतंकियों के निशाने पर PM और सेना
बताया जा रहा है कि आतंकियों के निशाने पर भारतीय सेना के ठिकाने भी हैं. सुरक्षा बल के काफिले पर आंतकी हमले कर सकते हैं. यूं तो 15 अगस्त को दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहते हैं, लेकिन हमेशा की तरह नो फ्लाई जोन के अलावा इस बार लड़ाकू विमानों को भी तैनात किया जाएगा.

रच रहे हैं नापाक हमले का चक्रव्यूह
जानकारी के मुताबिक, पीएम की सुरक्षा देख रही एजेंसियों की बैठक में इस खतरे पर गंभीर चर्चा की गई. मीटिंग से बाहर निकलकर जो जानकारी आई है उसके हिसाब से पाकिस्तान की खुफिया एंजेसी आईएसआई और आतंकी संगठन साथ लाल किले पर नापाक हमले का चक्रव्यूह रच रहे हैं.

घुसपैठ की फिराक में 200 आतंकी
कुछ दिनों पहले ही खुलासा हुआ है कि कश्मीर में करीब 200 आतंकी सीमापार से घुसपैठ की फिराक में हैं. हाल के दिनों में ही आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ की घटनाओं में इजाफा भी हुआ है. खतरें के इन्हीं सबूतों के बाद दिल्ली को किले में तब्दील किया जा रहा है. पीएम और लालकिले की सुरक्षा चरम पर होगी.

Advertisement
Advertisement