scorecardresearch
 

लव, सेक्स, धोखा और शादी की दिलचस्प दास्तान!

लव, सेक्स, धोखा और फिर शादी. कुछ ऐसी ही कहानी है बिहार के जमुई के दौलतपुर गांव की रहने वाली पूजा की. इस कहानी का मुख्य किरदार दिग्विजय कुमार पासवान है, जो अभी जमुई जेल की सलाखों के पीछे कैद है.

Advertisement
X
बिहार के जमुई की घटना
बिहार के जमुई की घटना

लव, सेक्स, धोखा और फिर शादी. कुछ ऐसी ही कहानी है बिहार के जमुई के दौलतपुर गांव की रहने वाली पूजा की. इस कहानी का मुख्य किरदार दिग्विजय कुमार पासवान है, जो अभी जमुई जेल की सलाखों के पीछे कैद है. हाथों में हथकड़ी और बदन पर दुल्हे का लिवास धारण किए दिग्विजय की पुलिस अभिरक्षा में जमुई के पत्नेश्वर मंदिर में पूजा से शादी हुई. पहले तो उसने पूजा के साथ प्यार का नाटक कर छल किया, लेकिन जब कोर्ट का डंडा चला तो शादी के लिए राजी होना पड़ा.

वैसे तो इस मामले की शुरुआत तो काफी पहले हुई, लेकिन चर्चा में इस साल के जुलाई महीने से जोरों पर शुरू हो गई, जब पूजा की अश्लील वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गई. दिग्विजय द्वारा पोस्ट किया वीडियो ना केवल बिहार में बल्कि देश में तहलका मचा दिया. पूजा की समाज में बदनामी होने लगी. वह घर के अंदर कैद हो गई. कहीं मुंह दिखाने के काबिल नहीं रही. घर से निकलना मुश्किल हो गया. इससे तंग आकर उसने 14 जुलाई 2016 को जमुई थाना में केस दर्ज कराया.

पुलिस ने किया दिग्विजय को अरेस्ट
15 जुलाई को पुलिस ने दिग्विजय कुमार पासवान को गिरफ्तार कर जमुई जेल भेज दिया. इधर पूजा के परिजनों पर उसके समाज और दिग्विजय के परिवार वालों का दबाब बढ़ा. दिग्विजय पूजा के बड़े भाई का साला था. इस दबाब के कारण 25 जुलाई को दोनों पक्ष के द्वारा जमुई के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में समझौता के लिए आवेदन दिया गया. 30 जुलाई को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने 15 दिनों के अंदर पुलिस अभिरक्षा में दोनों की शादी कराने का निर्देश दिया.

कोर्ट ने दिलाया पूजा को न्याय
गुरुवार को दोनों पक्ष और पुलिस की मौजूदगी में पूजा और दिग्विजय की शादी संपन्न हो गई. इसके बाद जहां दिग्विजय ने अपनी गलती को स्वीकार किया वहीं पूजा ने कहा कि अब जाकर उसे न्याय मिला है. उसने कहा कि दिग्विजय ने उसके साथ धोखा किया था, लेकिन कोर्ट से उसे न्याय मिल गया. अब आगे सबकुछ ठीक रहेगा. बताते चलें कि दिग्विजय का दौलतपुर में बराबर आना जाना होता था. इसी बीच दोनों में प्यार हो गया और संबंध बन गए थे.

Advertisement
Advertisement