राजस्थान की राजधानी में युवा नशे के मामले में पंजाब की राह पर चल रहे हैं. इसकी ताजा मिसाल उस वक्त देखने को मिली जब पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी और उसका सेवन करने के आरोप में एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गई युवती एक इंटीरियर डिजाइनर है. वह दो लोगों के साथ शहर के एक माल में चरस सप्लाई करने गई थी.
जयपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक इंटीरियर डिजाइनर युवती और उसके साथी रजत मोर्य को एक माल से गिरफ्तार किया. आरोपी युवक बीबीए की पढ़ाई बीच में छोड़ ग्रेनाईट के व्यवसाय करता है. जबकि आरोपी 25 वर्षीय युवती सी स्कीम की रहने वाली है. दोनों ही ना सिर्फ नशे की गिरफ्त में हैं बल्कि नशे की तस्करी भी करते हैं.
पुलिस ने इन दोनों के साथ ही पंजाब निवासी एक टैक्सी चालक को भी मौके से गिरफ्तार किया है. वो चरस की डिलीवरी देने के लिए युवती के पास आया था. इन तीनों की गिरफ्तारी पिंक स्क्वायर मॉल के बाहर से की गई.
डीसीपी (क्राइम) विकास पाठक के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. क्राइम ब्रांच को खबर मिली थी कि हिमाचल नंबर की एक गाड़ी आदर्श नगर इलाके में है, जिसमें ड्रग्स हो सकती है. इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने पिंक स्क्वायर मॉल के बाहर से एक स्विफ्ट कार को पकड़ा. जिसमें तीन लोग सवार थे. गाड़ी से पुलिस ने एक पैकेट में चरस भी बरामद की.
इसके साथ ही पुलिस ने जयपुर निवासी युवक रजत मौर्य की गाड़ी भी जब्त कर ली. इन तीनों के पास बरामद की गई चरस की कीमत करीब ढाई लाख रूपये से ज्यादा है. फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है.
बताते चलें कि एक ऑपरेशन के तहत पिछले तीन से चार महीनों के अंदर जयपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है.