दिल्ली में मोबाइल झपटमारों के एक इंटरनेशनल गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. ये गैंग दिल्ली के विभिन्न इलाकों से मोबाइल स्नैचिंग कर उसे देश के अलग-अलग शहरों के अलावा चीन, नेपाल और बांग्लादेश में भी बेचता था. पुलिस ने करीब 2.5 करोड़ रुपये की 310 आईफोन्स सहित 448 मोबाइल फोन बरामद किया है.
पुलिस ने गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की मानें तो ये अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है. यह गिरोह के लोग नेपाल, बांग्लादेश और चीन तक चोरी के माल की सप्लाई करते थे. वहीं, देश में केरल, मुम्बई, गुजरात समेत दूर-दूराज के शहरों में चोरी का फोन बेचते थे.
डीसीपी मधुर वर्मा के मुताबिक, दिल्ली में फोन स्नैचिंग की वारदातों की बाढ़ के बाद पुलिस ने स्नैचर्स को पकड़ने के एक स्पेशल टीम बनाई थी. मॉरिस नगर थाने की इस टीम ने विक्की नाम के एक स्नैचर को धर दबोचा. विक्की ने पूछताछ में पुलिस को तरुण नाम के रिसिवर का पता बताया.
पुलिस ने जब तरुण को गिरफ्तार किया तो उसने पूछताछ में दिल्ली के गफ्फार मार्केट के एक शख्स का राज उगला. जब उस शख्स को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की तो पूरे गिरोह की करतूत सामने आ गई. इस तरह एक इंटरनेशनल गैंग का भंडाफोड़ करने में दिल्ली पुलिस को सफलता मिल गई.