scorecardresearch
 

राजस्थानः अर्न्तराजीय गिरोह का ईनामी सरगना गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने कुख्यात अर्न्तराजीय गिरोह के सरगना और दस हजार के ईनामी बदमाश रहीस को हरियाणा के गुडगांव से गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी प्रोटेक्शन वारंट के आधार पर की गई है.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है
पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है

Advertisement

राजस्थान पुलिस ने कुख्यात अर्न्तराजीय गिरोह के सरगना और दस हजार के ईनामी बदमाश रहीस को हरियाणा के गुडगांव से गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी प्रोटेक्शन वारंट के आधार पर की गई है. उसके नाम कई संगीन मामले दर्ज हैं.

अलवर के पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के मुख्य सरगना रहीस ने वर्ष 2011 से अब तक करीब दो दर्जन घटनाओं को अंजाम दिया है. आरोपी रहीस उर्फ अनीस उर्फ विक्रम उर्फ कटलू पुत्र सुमेर खांन उर्फ पहलवान मेव से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक रहीस से पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभवना है. उसके नाम कई मुकदमें दर्ज हैं. उसका गिरोह कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है.

Advertisement

एसपी ने बताया कि 2011 में रहीस गिरोह ने भिवाडी के औद्यागिक क्षेत्र में गार्ड को गोली मारकर फैक्ट्री से सिलवर सिली चोरी की थी. इसके बाद उसने कॉपर की कम्पनियों मे डकैती डाली डाली थी. एक बड़ी डकैती की योजना बनाने और टाटा सूमो कार चोरी करने का इल्जाम भी उसके सिर पर है.

वर्ष 2015 मे करीब आधा दर्जन फैक्ट्रियो में उसने लूट की वारदातों को अंजाम दिया. एक जगह फैक्ट्री के गार्ड से उसकी गन और अन्य हथियार भी लूटे. ऐसे कई मामलों में उसका नाम आया. रहीस मोस्ट वॉन्टेड बना गया था. इसलिए उसके सिर पर पुलिस ने दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी रहीस ने अपने हथियार बंद गिरोह के साथ मिलकर गत वर्ष भिवाडी में कॉपर कम्पनी रिलायबल इण्डस्ट्रीज के सभी कर्मचारियों को बन्धक बना लिया था. औक उसने वहां से 25 लाख रुपये की कीमत का पांच टन कॉपर लूट लिया था.

रहीस इतना शातिर है कि इस वारदात के वक्त उसने फैक्ट्री में लगा पूरा सीसीटीवी कैमरा सिस्टम भी लूट लिया था. वह अपने साथ वहां से वजन तौलने वाली मशीन, सीसीटीवी कैमरे का रिकार्डिग सिस्टम और दो लैपटोप वगैरह भी लूट कर ले गया था. उसके पकड़े जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

Advertisement
Advertisement