राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 44000 रुपये जब्त किए गए हैं. इन्हें शाहदरा के भीकम सिह कॉलोनी से छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया.
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 13 लोगों के पास से 28 मोबाइल फोन और 20 मोबाइल चार्जर भी जब्त किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने 22 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्ल और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के नतीजे पर सट्टा लगाया था. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
बताते चलें कि दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भी आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था. STF ने छापा मारकर सट्टेबाजों के पास से 21 लाख रुपये कैश, 40 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 3 वाई-फाई मॉडम, मोबाइल सिग्नल बूस्टर और 3 LED टीवी बरामद की है. यहां से चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
पुलिस सट्टेबाजों से पूछताछ कर रही है कि उनके तार देश के अंदर तक ही फैले हुए हैं, या विदेशों में भी इनका नेटवर्क फैला हुआ है. एसटीएफ टीम को दिल्ली-एनसीआर में ऑनलाइन सट्टा खेले जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद एसटीएफ टीम ने ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में स्थित जेपी ग्रीन्स सोसाइटी के एक अपार्टमेंट में छापा मारा.
पुलिस ने बताया था कि जब छापेमारी हुई, उस समय IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच चल रहा था. सट्टेबाज इसी मैच को लेकर ऑनलाइन सट्टा लगाने में व्यस्त थे. सट्टेबाज ओवर, बैट्समैन, बॉलर, गेंद, छक्का, चौका जैसी हर चीज पर सट्टा खेल रहे थे. गिरफ्तार में सट्टेबाजी के धंधे का मुख्य साजिशकर्ता भी आया है.