चेन्नई में तैनात 2009 बैच के एक आईपीएस अधिकारी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. आईपीएस एन. हरीश को हाल ही में मदुरै से चेन्नई ट्रांसफर किया गया था.
IPS officer (2009 batch) N Harish found dead at Police Officers Mess, Egmore in Chennai. More details awaited.
— ANI (@ANI_news) February 18, 2016
मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले एन. हरीश ऑफिसर्स मेस में मृत पाए गए. उनकी मौत कैसे हुई इस संबंध में अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.
एएसपी हरीश विजिलेंस में तैनात थे. उन्होंने हाल ही में डीसीपी की पोस्ट पर प्रमोशन पाने के लिए एग्जाम दिया था. जिसे वह पास नहीं कर पाए थे. इस बात से वह बेहद सदमे में थे.
2009 बैच के इस आईपीएस अधिकारी को कुछ दिन पहले ही मदुरै से चेन्नई ट्रांसफर किया गया था. पुलिस के मुताबिक डॉक्टरों ने उनके शरीर की जांच करने के बाद बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है.