पाकिस्तान भारत की आर्थिक स्थिति को कमजोर करने की साजिश रच रहा है. वो भारत में तस्करी के जरिए नकली नोट भेज रहा है. उस कमाई से वहां आतंक फैलाने के लिए हथियार खरीदे जाते हैं. भारत में नकली नोट भेजने के लिए पाकिस्तान ने मालदा और नेपाल का रास्ता चुना है. इस काम को पाकिस्तान में बैठकर अंजाम दे रहा है इकबाल काना. जो तस्करी से होने वाली कमाई का इस्तेमाल आतंकियों के लिए करता है.
इस बड़ी साजिश का खुलासा हाल ही में तब हुआ जब, एक महिला समेत दो तस्कर तीन लाख रुपये के नकली नोटों के साथ सीमा पर पकड़े गए. पाकिस्तान से बांग्लादेश बोर्डर के रास्ते लाई जा रही रकम को स्पेशल सेल ने जब्त कर लिया. आरोपियों की पहचान नीतू उर्फ राधा और सलीम शेख के रूप में हुई है.
आरोपियों के कब्जे से तीन लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान की मंशा भारत की आर्थिक स्थिति को नुकसान पहुंचाना है. साथ ही आशंका है कि नकली नोटों से आने वाली रकम का इस्तेमाल आतंकियों के लिए हथियार खरीदने के लिए किया जाता है.
स्पेशल सेल के एसीपी निशांत गुप्ता की देखरेख में इंस्पेक्टर अत्तर सिंह की टीम पिछले पांच महीनों से नकली नोट सप्लाई करने वाले गैंग के पीछे लगी थी. इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए वो लगातार उनके ठिकानों का पता लगाने की कोशिश कर रही थी.
इसी बीच टीम को पता चला कि पाकिस्तान से मालदा बांग्लादेश बोर्डर के रास्ते भारत में नकली नोटों की तस्करी हो रही है. तस्करी के जरिए आने वाले नोट दिल्ली, यूपी और बिहार में सबसे ज्यादा सप्लाई किए जा रहे हैं. टीम ने जाल फैलाकर पता लगाया कि सीमापुर बस डिपो के पास मालदा का रहने वाला सलीम शेख किसी महिला को नकली नोटों की सप्लाई करने आएगा.
बस इस ख़बर के बाद टीम ने मौके पर घेराबंदी कर सलीम और नीतू को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से तीन लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए गए. पूछताछ करने पर पता चला कि नीतू मूलरूप से झारखंड की रहने वाली है. पिछले 18 साल से वह दिल्ली में रहती है. कुछ साल पहले ही वह मालदा के मुन्ना से हुई थी. मुन्ना एक साल पहले बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.
नीतू सौ रुपये का नकली नोट पचास रुपये में लेती है. वह दिल्ली में नकली नोटों को दुकानों पर चला आती थी. जबकि सलीम शेख से नसीरूद्दीन नामक व्यक्ति से नकली नोट लाकर आगे सप्लाई करता है. सलीम दिल्ली में आकर हेरोईन की सप्लाई भी करता है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए नोटों की क्वालिटी काफी अच्छी है. आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला है कि पाकिस्तान में बैठा इकबाल काना और उसके साथी नकली नोट बनाकर नेपाल या फिर बांग्लादेश बोर्डर के रास्ते भारत में सप्लाई कर रहे हैं.