scorecardresearch
 

मोसुल: इराकी सैनिकों ने ISIS के आतंकियों को खदेड़ा

इराकी सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के चंगुल से मोसुल शहर के एक और जिले को मुक्त करा लिया है. वहीं संयुक्त राष्ट्र के मानवीय संगठन ने पूर्वी मोसुल में स्थानीय लोगों की समस्याओं के मद्देनजर गंभीर मानवीय हालात को लेकर चेतावनी दी है.

Advertisement
X
कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस
कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस

इराकी सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के चंगुल से मोसुल शहर के एक और जिले को मुक्त करा लिया है. वहीं संयुक्त राष्ट्र के मानवीय संगठन ने पूर्वी मोसुल में स्थानीय लोगों की समस्याओं के मद्देनजर गंभीर मानवीय हालात को लेकर चेतावनी दी है.

इराकी संयुक्त अभियान कमांड ने अपने बयान मे कहा कि मोसुल से आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए लगभग छह सप्ताह बाद तक उनका सामना किया गया. काउंटर टेरररिज्म सर्विस के दस्ते ने पूर्वी मोसुल में आईएस के आतंकवादियों के साथ भीषण लड़ाई जारी रखा.

सैनिकों ने अल-एखा जिले को मुक्त कराने के लिए दिनभर आईएस आतंकवादियों के साथ लड़ाई किया और कुछ भवनों पर इराकी झंडा भी फहरा दिया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद आतंकवादी समूह अक्सर सुरंगों, घरों और इमारतों के जरिए घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं.

बताते चलें कि दुनिया के इस सबसे बड़े आतंकी बगदादी ने एक वीडियो जारी कर अपनी नई तैयारी का खुलासा किया है. ये तैयारी है इराकी और कुर्दिश सेना के जवानों को छुपरकर गोली मारने की. बगदादी के इस मिशन को पूरा कर रहे हैं वो निशानचीन जिन्हें बगदादी ने अपने बुरे वक़्त के लिए तैयार किया था.

बगदादी के इस नए फरमान के बाद उसके सबसे हाईटेक आतंकी दहशत की सल्तनत को बचाने की आखिरी कोशिशों में जुट गए हैं. बेहद एडवांस्ड स्नाइपर रायफलों से लैस आतंक के इन गुर्गों का एक ही मकसद है, मारो वरना वहीं मर जाओ. बगदादी को भी अंदेशा होने लगा है कि अब इराक में उसकी खिलाफत के ज़्यादा दिन बचे नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement