दिल्ली के बुराड़ी में एक परिवार के 11 सदस्यों की रहस्यमय मौत की खबर सबको हैरान करने वाली थी. अब दिल्ली पुलिस इस केस की सभी पहलुओं के आधार पर जांच कर रही है. इस पहलू पर भी जांच चल रही है कि क्या परिवार के सदस्यों ने तंत्र-मंत्र, काले जादू या किसी अन्य रहस्य साधना का सहारा लिया था? इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे तंत्र-मंत्र, धर्मांधता, रहस्य साधना पर सबका ध्यान गया है.
हमारे सहयोगी प्रकाशन मेल टुडे द्वारा की गई जांच से पता चला है कि दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग तांत्रिकों और उनके काले जादू जैसे रहस्यमयी साधनाओं के चंगुल में फंस रहे हैं.
दिल्ली-एनसीआर में रहस्य साधना और काला जादू करने वालों का धंधा खूब फल-फूल रहा है और वे लोगों की बेरोजगारी से लेकर वैवाहिक जीवन के लफड़ों को दूर करने, सौत से छुटकारा, प्रेमी-प्रेमिका को वश में करने, संतान न होने की समस्या के लिए उपाय देने जैसे तमाम दावे कर रहे हैं. ऐसे दावा करने वाले तमाम बाबा-तांत्रिक अपने संभावित ग्राहकों को लुभाने के लिए इंटरनेट, सोशल मीडिया पर भी मौजूद हैं.
कई तांत्रिकों ने तो अपने 'कारोबार' का प्रचार करने के लिए वेबसाइट भी बनवाए हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए नेटबैंकिंग या ई-वॉलेट से ऑनलाइन पेमेंट कर घर बैठे सेवाएं हासिल करने का भी ऑफर दिया जाता है. कई तांत्रिक तो अपने को किसी एक खास फील्ड का एक्सपर्ट बताते हैं.
मेल टुडे के रिपोर्टर्स ने कई समस्याओं का बहाना बना कर ऐसे तमाम तांत्रिकों से बात की. कई तांत्रिक तो इतने उस्ताद निकले कि उन्होंने कहा कि वॉट्सऐप पर अगर फोटो और जन्मतिथि भी भेज दिया जाए और ऑनलाइन पेमेंट हो जाए तो वे उपचार बता सकते हैं.
कई तांत्रिक अपने को अघोर संप्रदाय से जुड़ा बताते हैं और उन्हें अघोरी कहते हैं. ऐसे कई तांत्रिक और बाबा लंबे बाल और दाढ़ी बढ़ाए एक अलग तरह का ही चोला धारण किए रहते हैं, कई तो बिल्कुल कपड़े नहीं पहनते. हालांकि, कई आधुनिक 'अघोरी' भी हैं जो मॉर्डन ड्रेस में रहते हैं, मोबाइल फोन रखते हैं और विज्ञापनों, कोरियर सेवाओं के द्वारा अपना कारोबार करते हैं.
(साथ में अजय कुमार)