उत्तर प्रदेश में योगी राज आते ही यादव 'पुलिसकर्मियों को हटाने की मची होड़' जैसा ट्वीट करने वाले आईपीएस हिमांशु कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. हिमांशु को सस्पेंड किए जाने की खबरों के साथ ही एक बार फिर उनकी पत्नी प्रिया सिंह द्वारा दायर किया गया दहेज उत्पीड़न का मामला सुर्खियों में आ गया है.
पत्नी प्रिया सिंह द्वारा दायर किए गए दहेज उत्पीड़न मामले में हिमांशु कुमार की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. कानून की नजर में वो भगोड़े भी हो सकते हैं. हालांकि आईपीएस अधिकारी हिमांशु की ओर से मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित बताया जा रहा है.
गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार बिहार के पूर्वी चंपारण स्थित बथना गांव के रहने वाले हैं. 2010 बैच के आईपीएस हिमांशु कुमार ने साल 2014 में प्रिया सिंह से पटना के एक फाइव स्टार होटल में शादी की थी. साल 2016 में प्रिया सिंह ने हिमांशु और उनके परिवार पर दहेज उत्पीड़न और जानलेवा हमला करने जैसे संगीन आरोप लगाए थे.
कोर्ट ने हिमांशु की जमानत अर्जी की खारिज
कोर्ट ने 498A, 406, 323 और दहेज उत्पीड़न 1961 की उप धारा 3, 4 में संज्ञान लेते हुए हिमांशु कुमार और परिवार के अन्य सदस्यों को नोटिस जारी किया. इस मामले में हिमांशु कुमार ने पटना जिला व्यवहार न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की, जो 16 दिसम्बर, 2016 को कोर्ट ने नामंजूर कर दी थी. जिसके बाद हिमांशु ने पटना हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर की, लेकिन पटना हाई कोर्ट ने भी 13 फरवरी, 2017 को उनकी जमानत अर्जी नामंजूर कर दी थी. तब निचली अदालत ने 4 हफ्ते के अंदर उन्हें सरेंडर करने का आदेश दिया, लेकिन हिमांशु ने सरेंडर नहीं किया.
द्वारका कोर्ट में फाइल की डिवोर्स पिटीशन
हिमांशु की तरफ से कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ मामला दायर है. अभी तक ये मामला नोटिस पर नहीं आया है. हिमांशु कुमार ने बिसरख, नोएडा में पत्नी के खिलाफ चल रहे केस से रिलेटेड एफआईआर दर्ज करवाई थी. हिमांशु की मानें तो शादी की दूसरी सालगिरह से पहले ही उन्होंने प्रिया से अलग होने का फैसला कर लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 मार्च, 2016 को उन्होंने दिल्ली के द्वारका कोर्ट में डिवोर्स पिटीशन फाइल की थी. इसी बीच हिमांशु कुमार ने ट्विटर पर भी खूब तहलका मचाया. बुधवार रात हिमांशु ने ट्वीट किया, 'कुछ लोग मेरे पर्सनल कोर्ट केस को सोशल मीडिया पर घसीट रहे हैं, मैं यहीं उनसे हिसाब चुकता करूंगा.'
I am being blackmailed to pay them 10 crores.
— Himanshu Kumar IPS (@Himanshu_IPS) March 22, 2017
ट्विटर पर निकाली थी भड़ास
इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा, 'मैंने 2016 में डिवोर्स पिटीशन फाइल की थी. उसे वापस लेने के लिए मुझ पर कई तरह के प्रेशर बनाए गए. 7 मई, 2016 को प्रिया ने मेरे पूरे परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दायर किया. उसने मेरे 80 साल के दादाजी को भी नहीं छोड़ा. उनके खिलाफ भी 498A और डीपी एक्ट के तहत केस किया गया.' हिमांशु लिखते हैं कि वह लड़की उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे 10 करोड़ रुपये की मांग कर रही है. हिमांशु ने 11 जुलाई, 2016 को अपनी पत्नी प्रिया सिंह के खिलाफ ई-मेल हैक करने का केस भी दर्ज करवाया था. हिमांशु के मुताबिक, प्रिया ने उनके बैंक स्टेटमेंट भी ले लिए थे. प्रिया का आरोप है कि हिमांशु का किसी लड़की से अफेयर चल रहा है.
कौन हैं IPS हिमांशु कुमार
प्रिया के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए हिमांशु ने बताया कि प्रिया खुद उनके साथ नहीं रहना चाहती. प्रिया की फैमिली ने हिमांशु को कुछ प्रॉपर्टी भी दी थी, जिस पर हिमांशु का कहना है कि प्रिया की फैमिली ने प्रॉपर्टी शादी से पहले गिफ्ट के तौर पर उन्हें दी थी. गौरतलब है कि 2010 बैच के आईपीएस हिमांशु कुमार फिरोजाबाद में बतौर एसपी पोस्टेड थे. योगी सरकार के खिलाफ विवादित ट्वीट करने के बाद उन्हें लखनऊ डीजीपी हेडक्वार्टर्स के साथ अटैच कर दिया गया. बताते चलें कि अखिलेश सरकार में हिमांशु कुमार की पहुंच बहुत ऊपर तक बताई जाती थी. फिलहाल सस्पेंड होने के बाद उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न मामला भी अब सुर्खियां बटोर रहा है.