scorecardresearch
 

IS सरगना बगदादी लीबिया भागा

बगदादी के लीबिया में आईएस के गढ़ माने जाने वाले सिर्ते में होने की खबर है. वह अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना के डर से भागा है. इराक की खुफिया एजेंसियां उस पर नजर रख रही हैं.

Advertisement
X
इस्लामिक स्टेट सरगना अबु बकर अल बगदादी
इस्लामिक स्टेट सरगना अबु बकर अल बगदादी

Advertisement

आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट सरगना अबु बकर अल बगदादी लीबिया भाग गया है. बगदादी के लीबिया में आईएस के गढ़ माने जाने वाले सिर्ते में होने की खबर है. वह अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना के डर से भागा है. इराक की खुफिया एजेंसियां उस पर नजर रख रही हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनबर प्रांत में इराक की वायु सेना द्वारा अक्टूबर में किए गए हवाई हमलों में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे सबसे पहले सीरिया के रक्का ले जाया गया, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने में सफल रहे. बेहतर इलाज के लिए उसे सीरिया से बाहर भेजा गया.

उसे इलाज के लिए तुर्की और फिर तुर्की से लीबिया ले जाया गया. लीबिया में एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि इराक और सीरिया में बगदादी को ढूंढा जा रहा है. किसी को भी उसके सिर्ते में होने की उम्मीद नहीं है. अल-बगदादी मिसुराता और ट्यूनीशिया पर हमले की योजना बना रहा था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement