पंजाब के जालंधर में एक फेमस कपल पर गन कल्चर प्रमोट करने का आरोप लगा है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दोनों कुल्लड़ पिज्जा कपल के नाम से फेमस हैं.
एसीपी सेंटर निर्मल सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में दोनों गन लेकर गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद डिवीजन चार की पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
एसीपी का कहना है कि मामले में इन्वेस्टिगेशन चल रही है कि वह खिलौना गन थी या असली गन. हालांकि यह जांच के बाद ही स्प्षट हो पाएगा. मामला दर्ज होने के बाद सहज अरोड़ा और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर की सफाई भी सामने आई है. दोनों ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने हंसी मजाक में वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाला था. उन्होंने अपनी सफाई में कहा है कि वो किसी गन कल्चर को प्रमोट नहीं कर रहे हैं और न ही किसी को गन कल्चर प्रमोट करना चाहिए.
बता दें कि इससे पहले भी पंजाब के कई सिंगर्स पर गन कल्चर प्रमोट करने के आरोप लगते रहे हैं. गैंग्स द्वारा मर्डर कर दिए गए पंजाबाी सिंगर सिद्धू मूसेवाला सिद्धू मूसेवाला के गाने भी यूथ के बीच काफी फेमस थे. हालांकि उनके गानों पर विवाद भी खूब होता था. सिद्धू मूसेवाला पर अपने गानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए गन वायलेंस को प्रमोट करने का आरोप था.