दिल्ली की एक अदालत ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूस करने के आरोपी व्यक्ति की पुलिस हिरासत सात दिनों के लिए बढ़ा दी है. मुख्य महानगर दंडाधिकारी संजय खानाग्वाल ने कफायतुल्लाह खान उर्फ मास्टर राजा की पुलिस हिरासत 10 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी.
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सहायक लाइब्रेरियन का काम करने वाले कफायतुल्लाह को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी सूचनाएं देने के आरोप में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने 26 नवंबर को गिरफ्तार किया था.
दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा कि उसके सहयोगियों की पहचान करने के लिए उसको जम्मू और दार्जिलिंग ले जाने की जरूरत है. वह पाकिस्तान निवासी आईएसआई के एजेंट फैजल को दस्तावेज उपलब्ध करा रहा था. वह बीएसएफ के कुछ अधिकारियों से गोपनीय दस्तावेज प्राप्त कर रहा था.