scorecardresearch
 

भारत में नोटबंदी के बाद आतंक के आकाओं का नया प्लान

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भारत सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोटबंदी से इतना बौखला गई है कि अब वो कश्मीर में नोटबंदी की मार झेल रहे आतंकी गुटों को बैंकों को लूटकर नई करेंसी एकत्र करने के निर्देश दे रहा है. ISI के निर्देश के बाद पाकिस्तान में मौजूद लश्कर और जैश के आतंकी आकाओं ने अपने गुर्गों को निर्देश दिया है कि वे बैंक और एटीएम से नई करेंसी लूटकर अपने फंड का इंतजाम करें.

Advertisement
X
PAK खुफिया एजेंसी ISI की करतूत
PAK खुफिया एजेंसी ISI की करतूत

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भारत सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोटबंदी से इतना बौखला गई है कि अब वो कश्मीर में नोटबंदी की मार झेल रहे आतंकी गुटों को बैंकों को लूटकर नई करेंसी एकत्र करने के निर्देश दे रहा है. ISI के निर्देश के बाद पाकिस्तान में मौजूद लश्कर और जैश के आतंकी आकाओं ने अपने गुर्गों को निर्देश दिया है कि वे बैंक और एटीएम से नई करेंसी लूटकर अपने फंड का इंतजाम करें.

कश्मीर घाटी में एनकाउंटर में आतंकियों के पास से 2000 और 100 की नोट मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठनों के साथ मिलकर ISI ने अब घाटी में 500-1000 रुपये के नोटबंदी से कंगाल होने के बाद नई साजिश रच डाली है. इस साजिश के तहत खुलासा हुआ है कि आतंकी नई नोट की तलाश में कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार बैठे हैं.

आतंकियों को कहा गया है कि वे अपने स्थानीय नेटवर्क को पूरी तरह सक्रिय करके नई करेंसी का इंतजाम करें. उन्हें यह भी भरोसा दिया गया है कि जल्द ही वित्तीय इंतजाम पूरे हो जाएंगे. सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है. बैंकों की सुरक्षा पर खास ध्यान देने को कहा गया है. रात में भी बैंकों की निगरानी करने, बैंकों के अलार्म व्यवस्था पुख्ता करने और सभी जरूरी बिंदुओं पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

खुफिया सूत्रों ने कहा कि बैंकों में कैश ले जाने वाली वैन और एजेंसियों को भी निशाना बनाने को कहा गया है. आतंकी गुटों की नापाक मंशा का पर्दाफाश करते हुए सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया है. पिछले कुछ दिनों में कई ऐसी कॉल इंटरसेप्ट की गई हैं, जिनसे आतंकियों की नापाक मंशा का पर्दाफाश हुआ है. आतंकी गुटों की गतिविधियां नोटबंदी के बाद से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. नई भर्तियों पर ब्रेक लगी है.

सूत्रों ने कहा कि इसका असर पाकिस्तान के आतंकी कैंपों में भी हुआ है. आईएसआई पीओके के आतंकी कैंपों में कश्मीर मिशन के नाम पर तैयार किए जाने वाले आतंकियों को भारतीय करेंसी देती है. उन्हें असली और नकली नोट मिलाकर दिए जाते हैं. आतंकियों को कई बार खुद भी नहीं पता होता कि उन्हें जो नोट दिए गए हैं वे असली हैं या नकली. मोदी सरकार के नोटों को लेकर किए सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकी बौखलाए हैं.

Advertisement
Advertisement