राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक जासूस के पकड़े जाने का मामला सामने आया है. जांच एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही है.
आईएसआई जासूस का नाम हाजी खान है. हाजी खान को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास किशनगढ़ गांव से गिरफ्तार किया गया है. सीआईडी और बॉर्डर इंटेलीजेंस पुलिस ने रविवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जांच टीम ने आईएसआई जासूस के पास से सिम कार्ड और काफी संदिग्ध सामान बरामद किया है. फिलहाल सीआईडी और बॉर्डर इंटेलीजेंस पुलिस की संयुक्त टीम आईएसआई जासूस हाजी खान से पूछताछ कर रही है.