scorecardresearch
 

ISIS ने सेक्स स्लेव बनने से इनकार करने वाली 19 लड़कियों को जिंदा जलाया

कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस की एक और रोंगटे खड़े करने वाली वारदात सामने आई है. इन जिहादी आतंकियों ने सेक्स से मना करने पर 19 यजीदी लड़कियों को लोहे के पिंजड़े में बंद कर आग से जलाकर मार डाला. जिहादी आतंकियों ने इस क्रूर वारदात को सैकड़ों लोगों के सामने अंजाम दिया.

Advertisement
X
सेक्स से इंकार करने पर यजीदी लड़कियों को आईएस जिहादियों ने जलाया
सेक्स से इंकार करने पर यजीदी लड़कियों को आईएस जिहादियों ने जलाया

Advertisement

बर्बर आतंकी संगठन आईएसआईएस की एक और रोंगटे खड़े करने वाली वारदात सामने आई है. इराक में आतंकी संगठन के लड़ाकों ने सेक्स से मना करने पर 19 यजीदी लड़कियों को लोहे के पिंजड़े में बंद कर आग से जलाकर मार डाला. जिहादी आतंकियों ने इस क्रूर वारदात को सैकड़ों लोगों के सामने अंजाम दिया.

सैकड़ों लोगों के सामने दिया क्रूर वारदात को अंजाम
बता दें कि इराक के मोसुल शहर में पहले भी इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने सेक्स स्लेव बनने से इनकार करने पर कई यजीदी लड़कियों को जलाकर मार डाला था. ऐसे में एक बार फिर इस घि‍नौनी वारदात को अंजाम दिया गया है. नॉदर्न इराक में आईएस के हमले के बाद अगस्त 2014 में 40 हजार लोगों को विस्थापित होना पड़ा था. इसी दौरान बड़ी संख्या में यजीदी लड़कियों को गुलाम बना लिया गया था.

Advertisement

पढ़ेंः सेक्स स्लेव बनने से इंकार करने पर ISIS ने की 250 महिलाओं की हत्या

नॉर्दर्न इराक से तीन हजार लड़कियों को किया अगवा
इस वारदात के चश्मदीद ने बताया कि सैकड़ों लोग देखते रहे और 19 यजीदी लड़कियों को लोहे के पिंजड़ें में बंद कर जला दिया गया. इस क्रूर सजा से उन्हें बचाने के लिए कोई कुछ नहीं कर पाया. नॉर्दर्न इराक से आईएस आतंकियों ने करीब तीन हजार लड़कियों को सेक्स स्लेव बनाने के लिए अगवा कर लिया था.

शैतान का पुजारी बताकर बड़े पैमाने पर कत्लेआम
स्थानीय लोगों और मिलिट्री सूत्रों के मुताबिक माउंट सिंजर इलाके में हजारों लोगों को फंसाकर रखा गया था. यहीं बड़े पैमाने नरसंहार और गैंगरेप को अंजाम दिया गया. आईएस आतंकियों ने इस्लाम कबूलने और सेक्स स्लेव बनने से इनकार करने पर उन्हें शैतान का पुजारी बताकर कत्ल किया था.

Advertisement
Advertisement