scorecardresearch
 

मिस्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए रूसी विमान में बम लगा होने की आशंका

ब्रिटिश और अमेरिकी अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मिस्र के रेगिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए रूसी जेटलाइनर में बम लगाया गया था. उन्होंने शंका जताते हुए इशारा किया है कि इस तरह की घटना फिर से हो सकती है. सुरक्षा के मद्देनजर ब्रिटेन ने अनिश्चित काल के लिए सिनाई की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है.

Advertisement
X
मिस्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए रूसी विमान का मलवा
मिस्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए रूसी विमान का मलवा

ब्रिटिश और अमेरिकी अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मिस्र के रेगिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए रूसी जेटलाइनर में बम लगाया गया था. उन्होंने शंका जताते हुए इशारा किया है कि इस तरह की घटना फिर से हो सकती है. सुरक्षा के मद्देनजर ब्रिटेन ने अनिश्चित काल के लिए सिनाई की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है.

अमेरिकी खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सिनाई में विमान पर एक विस्फोटक डिवाइस लगाया था. इस बात का अंदाजा कम्यूनिकेशन इंटरसेप्ट के आधार आए नतीजों से लगाया जा रहा है.

सीआईए और अन्य खुफिया एजेंसियां हवाई जहाज के ब्लैक बॉक्स सहित घटना स्थल से मिले फोरेंसिक सबूतों की जांच में जुटी हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने कोई औपचारिक फैसला इस मामले में नहीं लिया है.

खुफिया विभाग के विश्लेषक अभी तक इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि इस मिशन को अंजाम देने के आदेश सीरिया में आईएस के नेताओं ने दिया था. हालांकि वे इस बात को मान रहे हैं कि यदि यह एक बम था तो इसे लगाने की योजना स्वायत्त सिनाई में आईएस ने बनाई होगी.

जांच विश्लेषकों का मानना है कि कई बार कम्यूनिकेशन इंटरसेप्ट कभी कभी भ्रामक हो सकते हैं. हो सकता है कि जांच के नतीजों में पता चले कि वहां बम होने के कोई सबूत नहीं थे.

उधर, ब्रिटिश विदेश मंत्री फिलिप हैमंड ने कहा कि इस बात की प्रबल संभावना है कि यह विमान दुर्घटना एक बम की वजह से हुई है. इसलिए ब्रिटेन सरकार ने अनिश्चित काल के लिए शर्म अल-शेख के सिनाई रिसॉर्ट से उड़ानें निलंबित कर दी हैं.

यह फैसला ब्रिटिश सरकार की सुरक्षा मामलों की समिति की एक बैठक में लिया गया. गौरतलब है कि हर साल ब्रिटेन के हजारों नागरिक शर्म अल-शेख में छुट्टी मनाने जाते हैं. ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को वहां न जाने की सलाह दी है.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह मिस्र के रेगिस्तान में रूस का विमान एयरबस ए321-200 एक दुर्घटना का शिकार हो गया था. विमान में सवार 224 यात्रियों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement