scorecardresearch
 

ISIS आतंकी ने कलम कर दिया अपनी ही मां का सिर

सीरिया में रहने वाली लीना अल कासेम पोस्ट ऑफिस में काम करती थी. उनका बेटा अली सक (21) आईएसआईएस के लिए काम करता है. उसकी मां ने जब उसे आतंक का रास्ता छोड़ने के लिए कहा, तो आईएस ने उसे गिरफ्तार कर मौत की सजा सुना दी.

Advertisement
X
IS आतंकी ने की मां की हत्या
IS आतंकी ने की मां की हत्या

Advertisement

सीरिया में खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक लड़ाके ने सरेआम अपनी मां का सिर कलम कर दिया. उसकी मां का दोष सिर्फ इतना था कि उसने अपने बेटे से आतंक का रास्ता छोड़ने के लिए कहा था. इस बात से नाराज आतंकी ने अपनी मां की हत्या कर दी.

जानकारी के मुताबिक, रक्का में रहने वाली लीना अल कासेम पोस्ट ऑफिस में काम करती थी. उनका बेटा अली सक (21) आईएसआईएस के लिए काम करता है. उसकी मां ने जब उसे आतंक का रास्ता छोड़ने के लिए कहा, तो आईएस ने उसे गिरफ्तार कर मौत की सजा सुना दी.

आईएस में शामिल हुईं 220 फ्रेंच महिलाएं
बताते चलें कि आईएस में शामिल होने के लिए फ्रांस छोड़कर सीरिया और इराक जाने वाली फ्रेंच महिलाओं की संख्या साल 2015 में बढ़कर 220 हो गई है. एक खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि शामिल होने वाले फ्रांस के कुल 164 नागरिकों की तुलना में यह बढ़त बेहद महत्वपूर्ण है.

Advertisement

झड़प में मारे गए 18 इराकी सुरक्षाकर्मी
इराक में आईएस के आतंकवादियों के साथ इराकी सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष में 18 लोग मारे गए, जबकि सात अन्य घायल हो गए. रामादी से 170 किलोमीटर पश्चिम हदिथा कस्बे के पूर्वी इलाके में आईएस के दर्जनों आतंकवादियों ने हमला बोल दिया था, जिसके बाद ये झड़प हुई है.

Advertisement
Advertisement