scorecardresearch
 

मंदिर के बाहर भीख मांगता था आईएसआईएस का संदिग्ध

अंबाला से गिरफ्तार किया गया आईएसआईएस का संदिग्ध मूक बधिर होने के बावजूद कैसे जासूसी करता था, इस बात की जांच पड़ताल चल रही है.

Advertisement
X
मूक बधिर जासूस कैसे काम करता था, यह एक बड़ा सवाल है.
मूक बधिर जासूस कैसे काम करता था, यह एक बड़ा सवाल है.

Advertisement

हरियाणा से गिरफ्तार किया गया आईएसआईएस का संदिग्ध मूक बधिर होने के बावजूद कैसे जासूसी करता था, यह बात खुफिया एजेंसियों को परेशान कर रही है.

हरियाणा के अंबाला शहर में पुलिस के हत्थे चढ़ा संदिग्ध पूरी तरह से मूक बधिर है. वह न तो सुन सकता है और न ही बोल सकता है. उसे पढ़ना लिखना भी नहीं आता. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि वह जासूसी का काम कैसे करता था.

पुलिस और खुफिया एजेंसियों के मुताबिक संदिग्ध पिछले दस साल से राजकोट के साईं मंदिर के बाहर भीख मांगता था. वह राजकोट में ही रेलवे के खंडहर बन चुके एक क्वॉर्टर में रह रहा था.

एजेंसियों को पता चला है कि संदिग्ध का अहमदाबाद में रहने वाले आईएसआईएस के एक गुर्गे के साथ संबंध था. अभी तक उस गुर्गे का नाम सामने नहीं आया है.

Advertisement

खुफिया एजेंसियों ने राजकोट रेलवे स्टेशन के आस पास के काम करने वालों और वहां दुकान चलाने वालों से भी संदिग्ध के बारे में पूछताछ की. उन्होंने बताया कि संदिग्ध का नाम असलम है और वह साईं मंदिर के पास भीख मांगने का काम करता था.

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि संदिग्ध जासूसी कैसे करता था. और उसका आईएसआईएस के साथ क्या रिश्ता है. कौन है जो उसके सम्पर्क में था.

Advertisement
Advertisement