scorecardresearch
 

IS आतंकियों ने इराकी सेना पर किया गैस अटैक, कई सैनिक प्रभावित

खात्मे के कगार पर पहुंच चुका आतंकी संगठन आईएसआईएस अब भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इस बार आईएस आतंकियों ने इराकी सैनिकों पर गैस अटैक किया. गैस की चपेट में आने से सेना के कई जवान बुरी तरह प्रभावित हो गए.

Advertisement
X
IS आतंकियों ने सेना पर गैस से किया हमला
IS आतंकियों ने सेना पर गैस से किया हमला

Advertisement

खात्मे के कगार पर पहुंच चुका आतंकी संगठन आईएसआईएस अब भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इस बार आईएस आतंकियों ने इराकी सैनिकों पर गैस अटैक किया. गैस की चपेट में आने से सेना के कई जवान बुरी तरह प्रभावित हो गए.

गैस अटैक की यह घटना आईएस के कब्जे से मुक्त कराए गए पश्चिमी मोसुल की है. इराकी सेना के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि शनिवार को आईएस आतंकियों ने इराकी सेना पर अचानक घातक गैस से हमला किया. इस हमले में सात सैनिक बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.

गैस की चपेट में आए सैनिकों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. सैनिकों का इलाज जारी है. अधिकारी ने आशंका जताई कि आतंकियों में हमले के लिए जिस गैस का इस्तेमाल किया है वह क्लोरीन गैस है. इस हमले के बाद फिलहाल इराकी सेना इलाके में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.

Advertisement

बताते चलें कि मोसुल इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. अमेरिकी सेना की अगुवाई में इराकी सेना अभी घनी आबादी वाले इलाके मोसुल में आईएस आतंकियों को खदेड़ने में जुटी है. इराकी अधिकारियों का दावा है कि संयुक्त सैन्य अभियान के तहत सेना ने आधे से ज्यादा पश्चिमी मोसुल को आतंकियों से मुक्त करा लिया है.

Advertisement
Advertisement