scorecardresearch
 

मैनचेस्टर कंसर्ट अटैकः ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी, एक युवक अरेस्ट

आतंकी संगठन ISIS ने मैनचेस्‍टर कंसर्ट हमले की जिम्‍मेदारी ली है. ब्रिटिश पुलिस से एक युवक को गिरफ्तार किया है. ब्रिटेन के मैनचेस्टर में सोमवार रात हुए आतंकी हमले में 22 लोग मारे गए और दर्जनों अन्‍य घायल हुए थे.

Advertisement
X
आतंकी संगठन ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी
आतंकी संगठन ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी

Advertisement

आतंकी संगठन ISIS ने मैनचेस्‍टर कंसर्ट हमले की जिम्‍मेदारी ली है. ब्रिटिश पुलिस से एक युवक को गिरफ्तार किया है. ब्रिटेन के मैनचेस्टर में सोमवार रात हुए आतंकी हमले में 22 लोग मारे गए और दर्जनों अन्‍य घायल हुए थे.

इस हमले के संबंध में ब्रिटिश पुलिस ने एक 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. ब्रिटिश पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि संदिग्ध युवक को दक्षिणी मैनचेस्‍टर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. इस आतंकी हमले की भारत समेत विश्व के कई देशों ने कड़ी निंदा की है. ब्रिटेन सरकार ने हमले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

कंसर्ट के दौरान धमाका
ये धमाका मैनचेस्टर एरेना में मशहूर पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के दौरान हुआ. सोमवार रात यहां कंसर्ट चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, रात 10.35 बजे उन्हें धमाके की कॉल मिली. कंसर्ट में शामिल होने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचे थे. इसी दौरान वहां धमाकों की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. ब्लास्ट के फौरन बाद एरेना को खाली करवा लिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने इसकी कड़ी निंदा की है.

Advertisement

30 फीट दूर जाकर गिरा
एंडी होले, जो कि कंसर्ट में अपनी बेटी और पत्नी को लेने गए थे. उन्होंने बताया कि मैं बाहर खड़ा हुआ इंतजार कर रहा था, तभी धमाका हुआ और मैं करीब 30 फीट दूर जाकर गिरा. जब मैं उठा तो देखा मेरे चारों तरफ लोग गिरे हुए हैं, मैं डर गया था. 22 वर्षीय माजिद खान ने बीबीसी को बताया कि वह अपनी बहन के साथ कंसर्ट में आए थे, जब कंसर्ट चल रहा था. तभी धमाके हुए जो काफी डराने वाले थे. हमले के बाद लोग अपने परिजनों को ढूंढने के लिए ट्विटर के जरिए भी गुहार लगा रहे थे.

पहले भी हुआ था म्यूजिक कंसर्ट में ब्लास्ट
दो साल पहले भी ठीक ऐसा ही एक हमला फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुआ था. इस हमले ने पूरे फ्रांस को हिलाकर रख दिया था. इन दोनों ब्लास्ट में चौंकाने वाली बात ये है कि म्यूजिकल कंसर्ट को निशाना बनाया गया है. दरअसल नवंबर 2015 में जब पेरिस के बैताक्लां कंसर्ट हाल को आतंकियों ने निशाना बनाया, तब वहां म्यूजिक कंसर्ट चल रहा था. लोग जश्न में डूबे हुए थे. सिंगर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे. तभी अचानक सिलसिलेवार तरीके से बम ब्लास्ट हुए. आतंकी ऑटोमैटिक हथियारों के साथ कंसर्ट हॉल में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी. इस हमले में 129 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी.

Advertisement
Advertisement