scorecardresearch
 

सऊदी अरब में आईएसआईएस के 46 आतंकवादी गिरफ्तार

सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने 2016 की गर्मियों में मदीना में पैगम्बर की मस्जिद में हुए घातक बम विस्फोट के सिलसिले में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के 46 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर हमले में शामिल होने का संदेह है.

Advertisement
X
मस्जिद में हुए घातक बम विस्फोट में हुई गिरफ्तारी
मस्जिद में हुए घातक बम विस्फोट में हुई गिरफ्तारी

Advertisement

सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने 2016 की गर्मियों में मदीना में पैगम्बर की मस्जिद में हुए घातक बम विस्फोट के सिलसिले में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के 46 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर हमले में शामिल होने का संदेह है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय समाचार पत्र 'अल अरबिया' के हवाले से दी रिपोर्ट में कहा है कि 46 संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें से 32 सउदी नागरिक और 14 विदेशी हैं. संदिग्ध विदेशियों में पाकिस्तान, यमन, अफगानिस्तान, मिस्र, जॉर्डन और सूडान के हैं.

गृह मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा कि उन पर पिछली गर्मियों में पैगम्बर की मस्जिद में मौजूद श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किए गए हमले में शामिल होने का संदेह है. उन्होंने कहा कि वे पिछले साल जेद्दा में सुलेमान फकीह अस्पताल परिसर में हुए आतंकवादी हमले में भी शामिल थे.

Advertisement

बताते चलें कि दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के सरगना अबू बक्र अल-बगदादी के मारे जाने की भी खबरें आ चुकी हैं. यूरोपीय सुरक्षा और सूचना विभाग के महासचिव ने इस बारे में घोषणा की थी. हालांकि इसकी पुख्ता जानकारी नहीं आई थी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement