scorecardresearch
 

अब नहीं बचेगा आतंक का आका ISIS सरगना बगदादी!

आतंक का दूसरा नाम अबु बकर अल बगदादी अब अपने आखिरी दिन गिन रहा है. बगदादी की मौत का मुकम्मल इंतजाम हो चुका है. बगदादी के गढ़ मोसुल में इराकी और कुर्दिश सेना बगदादी के आतंकियों को चुन चुन कर मार रही है. इराकी सेना ने मोसुल में बगदादी के पांव उखाड़ने शुरु कर दिए हैं.

Advertisement
X
आतंक का दूसरा नाम अबु बकर अल बगदादी
आतंक का दूसरा नाम अबु बकर अल बगदादी

आतंक का दूसरा नाम अबु बकर अल बगदादी अब अपने आखिरी दिन गिन रहा है. बगदादी की मौत का मुकम्मल इंतजाम हो चुका है. बगदादी के गढ़ मोसुल में इराकी और कुर्दिश सेना बगदादी के आतंकियों को चुन चुन कर मार रही है. इराकी सेना ने मोसुल में बगदादी के पांव उखाड़ने शुरु कर दिए हैं.

बगदादी और उसके संगठन आईएसआईएस की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. जिस इराक से बगदादी और आईएस ने सिर उठाया था उसी इराक में उसकी और आईएस की कब्र खोदने की तैयारी कर ली गई है. इराक में इस्लामिक स्टेट के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने के लिए अब तक की सबसे बड़ी जंग मोसुल में शुरु हो चुकी है.

गड़गड़ाते तोप, धमाके, फायरिंग, हवा में बारूद की गंध, धुएं का गुबार. मोसुल जाने वाले तमाम रास्तों पर ये खौफनाक मंजर इस जंग की गवाही दे रहे हैं. बगदादी और उसके लड़ाकों से मोसुल को आज़ाद कराने के लिए करीब 30 हजार सैनिकों की फौज बगदादी को तबाह कर देने के लिए उतारू है.

इन सैनिकों को करीब 90 इराकी हवाई जहाजों का सपोर्ट मिल रहा है. ISIS के आतंकियों के 100 किलोमीटर के दायरे पर इराकी सैनिकों ने कब्जा जमा लिया है. कुर्दिश और इराकी सेना ने मिलकर मोसुल से 27 किलोमीटर दूर बर्टेला के क्रिश्चन टाउन को आज़ाद करा लिया है. बर्टेला में 200 आतंकी मारे गए हैं.
 
बताते चलें कि इस्लामिक स्टेट का सफाया करने के लिए इराकी सेना का साथ देने के लिए अमेरिका ने 67 देशों की मित्र सेना बनाई है. ये सभी मोसुल को आजाद कराने के अभियान में शामिल हैं. इराकी फौज के लिए काम को आसान करने के लिए मित्र सेना दुश्मन के ठिकानों पर हवाई हमले कर रही हैं.

मोसुल से अपने कदमों को उखड़ता देख आईएसआईएस ने जगह-जगह सुसाइड कार बॉम्बर्स तैनात कर दिए हैं. जैसे-जैसे इराकी सेना मोसुल की तरफ बढ़ रही है आईएस की तरफ से हो रहे ये हमले भी बढ़ रहे हैं. आतंकी लगातार सेना पर हमला कर रहे हैं. हार करीब देख उन्होंने मोसुल के कई तेल के कुओं में आग भी लगा दी है.

बगदादी अब घिर चुका है. उसके बचने का अब कोई रास्ता नहीं है. आखिर कितने दिन बिल में छिपकर वो खैर मनाएगा. एक तरफ अमेरिका समेत कई देशों की सेना बगदादी के आतंकियों पर कहर बनकर टूट पड़ी है तो दूसरी और बगदादी के आतंकियों ने अपनी जान बचाने के लिए आम लोगों का सहारा ले रहे हैं.

Advertisement
Advertisement