scorecardresearch
 

ISIS ने अपने ही लड़ाके पर बरपाया कहर

ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संस्था सीरियन ह्यूमनराईट ऑब्जर्वेटरी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अनाम लड़ाके के शव के साथ एक पर्ची थी, जिस पर लिखा हुआ था कि उसने आईएस के खिलाफ लड़ाई लड़ी और संगठन के वाहन जलाए थे. वह पांच महीने पहले संगठन से अलग हो गया था.

Advertisement
X
ISIS से अलग हुए लड़ाके की हत्या
ISIS से अलग हुए लड़ाके की हत्या

Advertisement

खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने पूर्वी सीरिया में सक्रिय संगठन से अलग हुए एक लड़ाके की हत्या कर दी है. इसके बाद ISIS ने उस लड़ाके का गोलियों से छलनी शव दीर एजोर प्रांत के जाबियां स्थित उसके घर पहुंचा दिया.

ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संस्था सीरियन ह्यूमनराईट ऑब्जर्वेटरी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अनाम लड़ाके के शव के साथ एक पर्ची थी, जिस पर लिखा हुआ था कि उसने आईएस के खिलाफ लड़ाई लड़ी और संगठन के वाहन जलाए थे. वह पांच महीने पहले संगठन से अलग हो गया था.

ISIS ने 10 दिन पहले ही उस लड़ाके को गिरफ्तार किया था. अलसुमारिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इराक में भी मोसुल शहर के नजदीक इराकी प्रशासन के साथ मिलीभगत और जासूसी के आरोप में पुलिसकर्मियों सहित 80 लोगों की हत्या कर दी गई.

Advertisement

बताते चलें कि इस्लामिक स्टेट दुनिया भर में कहर बरपाने के साथ ही अपने लड़ाकों के साथ क्रूरता कर रहा है. रमादी शहर में इराकी सुरक्षा बलों के हाथों हारे लड़ाकों को आईएसआईएस ने सरेआम जिंदा जला दिया था. रमादी हाथ से जाने के बाद इसको तगड़ा झटका लगा है.

फॉक्स न्यूज डॉट कॉम के अनुसार, मोसुल शहर के निवासियों ने दावा किया कि रमादी पर इराकी सुरक्षा बलों के कब्जा करने के बाद कई जेहादियों को जिंदा जलाया गया. सभी लड़ाकों को एक साथ लाकर खड़ा कर दिया गया. इसके बाद उनको जलाकर मार दिया गया.

Advertisement
Advertisement