आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को अचानक दिल्ली के चांदनी चौक में एक्सिस बैंक की शाखा का दौरा किया. आयकर विभाग की टीम के वहां जाने से हड़कंप मच गया. आयकर अधिकारियों ने बैंक से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जुटाए हैं. कुछ खातों के बारे में भी जानकारी ली गई है.
आयकर विभाग के अनुसार एक्सिस बैंक 15 खातों में अब तक काले धन के रूप में कुल 70 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. विभाग ने खुलासा किया है कि अभी तक 44 ऐसे खाते पाए गए हैं, जो बिना केवाईसी के खोले गए थे और उनमें अभी तक सौ करोड़ रुपये जमा किए गए हैं.
आयकर विभाग के मुताबिक 8 नवंबर से अब तक एक्सिस बैंक की चांदनी चौक शाखा में अभी तक कुल 450 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं.
आईटी विभाग ने इसी संबंध में शाखा का निरीक्षण किया और वहां से संबंधित दस्तावेज इकट्ठा किए. हालांकि आगे की कार्रवाई के बारे में विभाग के अधिकारियों ने कुछ नहीं बताया. आयकर विभाग की टीम के दौरे से आस-पास के बैंकों में भी खलबली मच गई थी.