महाराष्ट्र के पुणे में आईटी क्षेत्र में काम करने वाली एक लड़की की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस दौरान बेंगलुरू में एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. मृतका के माता-पिता को शक है कि यह युवक उनकी बेटी का पीछा करता था.
हत्या की वारदात पुणे के निकट तालावाडे की है. जहां शुक्रवार को एक आईटी कंपनी में काम करने वाली 23 वर्षीय अंतरा दास की कानबे चौक के निकट धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इस लड़की का ताल्लुक पश्चिम बंगाल से है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की.
इस दौरान अधिकारियों को मृतका के माता-पिता ने बेंगलुरू में रहने वाले एक युवक के बारे में बताया. मृतका के परिजनों को शक है कि वो लड़का उनकी बेटी का पीछा करता था. पुलिस ने शक के आधार पर उस लड़के को हिरासत में ले लिया. अब उस लड़के से पूछताछ की जा रही है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम ने बेंगलुरू में युवक से जांच के संदर्भ में संपर्क किया और वह सहयोग कर रहा है. पुलिस इस मामले के कई पहलुओं की जांच कर रही है. हत्या की इस घटना के बाद से शहर में आईटी क्षेत्र मे काम करने वाले लोग और शहर के निवासी भी दहशत में हैं.