यदि कोई कर्मचारी लंच के दौरान पोर्न देखता है, तो कंपनी उसे बर्खास्त नहीं कर सकती. जी हां, यह फैसला इटली के सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है. कोर्ट ने एक कर्मचारी की बहाली का विरोध कर रही कार निर्माता कंपनी फिएट की याचिका को ठुकराते हुए यह आदेश दिया है.
अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इसके पर्याप्त प्रमाण नहीं थे कि कर्मचारी ने अपने काम के दौरान पोर्न देखा है. अदालत ने फिएट के दावे को खारिज कर दिया कि व्यक्ति की पोर्न देखने की आदत ने उस पर नियोक्ता के विश्वास को खत्म कर दिया था. वह काम के लिए योग्य नहीं है.
कर्मचारी ने दावा किया था कि वह लंच के दौरान कभी-कभार पोर्न देख लेता था, लेकिन काम के दौरान ऐसा कभी नहीं किया. उसके लॉकर से तीन पोर्न डीवीडी मिलने के बाद फिएट ने उसे अपने टरमिनि इमरीज संयंत्र से बर्खास्त कर दिया था. निचली अदालत ने उसे दोषी माना था, लेकिन उच्च अदालत ने फैसले को पलट दिया.