राजस्थान में मंगलवार को आईटीबीपी में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की पत्थर मार-मार कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस उपाधीक्षक सुरेश सावंरिया ने बताया कि कॉन्स्टेबल अनिल कुमार यादव (35) ने पत्नी सरिता (30), बेटे नितिन (11) और बेटी प्रीति (9) को पत्थरों से मार कर उनकी हत्या कर दी. उसके बाद उसने खुदा थाने पहुंच कर इस घटना की जानकारी दी. उसे गिरफतार कर लिया गया.
उनके मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी के चरित्र पर शक होने के कारण उसने तीनों की हत्या की. घटना झुंझुनूं जिले के पचेरी थाना क्षेत्र के पांथरोली गांव की है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.