छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस ऑपरेशन से नक्सलियों की नींद उड़ी हुई है. आमतौर पर नक्सली इस तरह ऑपरेशन शुरू होने के बाद पडोसी राज्यों में भाग जाते थे. लेकिन इस बार ITBP स्थानीय पुलिस की मदद से वहां भी दबिश दे रही है.
छत्तीसगढ़ से भागकर नक्सली अक्सर मध्यप्रदेश के बालाघाट और महाराष्ट्र के गोंदिया और गढ़चिरौली इलाके में पनाह लेते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. दरअसल ITBP ने दोनों ही राज्यों के सरहदी इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है. साथ दोनों राज्यों की पुलिस के साथ भी तालमेल किया गया है. इस बात से नक्सली खासे परेशान हैं. ITBP का यह अभियान सफलता से आगे बढ़ रहा है.
राजनांदगांव के औंधी थाना क्षेत्र के मर्दगोटाएन गांव में नक्सलियों और ITBP के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ के ताबड़तोड़ फायरिंग हुई लेकिन किसी तरह से नक्सली दुबकते हुए भाग निकले. घटना में कुछ नक्सलियों को गोली लगने की जानकारी भी मिली है. मुठभेड़ स्थल से दैनिक उपयोग की सामग्री और क्लेमोर माइंस सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.
ITBP और पुलिस मिलकर नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान राजनांदगांव के नक्सल प्रभावित इलाकों में चला रही है. आईटीबीपी के आला अधिकारी खुद इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. गौरतलब है कि पूरे राज्य में इस साल सैंकड़ों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया तो कई नक्सली मुठभेड़ के दौरान मारे गए हैं. जबकि सैंकड़ों की संख्या में नक्सली गिरफ्तार भी किए गए हैं.