जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक जारी एनकाउंटर के बीच के अनंतनाग जिले में मंगलवार को सैयद अली शाह गिलानी की तहरीक-ए-हुर्रियत समूह के एक नेता की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई.
हुर्रियत नेता हफीजुल्लाह मीर को दो साल की हिरासत के बाद अक्टूबर में रिहा किया गया था. वह अलगाववादी समूह के जिला अध्यक्ष थे. मीर को अचबल इलाके के अकिनगम गांव में गोली मारी गई.
दक्षिण कश्मीर के अचबल इलाके में हफीजुल्लाह मीर को गोली मारी गई. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति नाजुक थी, बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.