scorecardresearch
 

गुरुग्राम: मोबाइल यूज कर रहे भोंडसी जेल के कैदी, जैमर पर उठे सवाल

गुरुग्राम स्थित भोंडसी जेल प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. साथ ही जेल में लगे जैमर पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

Advertisement

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित भोंडसी जेल में कैदी धड़ल्ले से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल ही में भोंडसी जेल प्रबंधन ने औचक निरीक्षण के दौरान बैरक नंबर 5 में बंद महेश उर्फ मोनू से मोबाइल, बैटरी और सिम कार्ड बरमाद किया है.

जेल में हर दूसरे दिन मिलने वाले मोबाइल फोन इस बात की तस्दीक करते नजर आ रहे हैं कि जो जैमर जेल परिसर में लगे हैं वो या तो उन्नत तकनीक से लैस नहीं हैं या फिर 2G और 3G तकनीक के हैं. जैमर एक ऐसा डिवाइस है जिससे मोबाइल सिग्नल को बंद किया जाता है. जैमर की खामियों की वजह से कैदी जेल से ही अपने मंसूबों को अंजाम देते आ रहे हैं. गुरुग्राम पुलिस के एसीपी (क्राइम) शमशेर सिंह की मानें तो जल्द ही इस अति गंभीर मामले में जेल प्रबंधन से मीटिंग की जाएगी और जैमर को दुरुस्‍त किया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में डिप्टी सुप्रीडेंट रहे शख्‍स को गुरुग्राम पुलिस ने जेल में बंद कैदियों को सुविधा मुहैया करवाने के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया था. वहीं जेल में बंद कैदियों के एचआईवी टेस्ट करने वाले लैब तकनीशियन को भी जेल में नशीला प्रदार्थ सप्लाई करने के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. यही नहीं, गुरुग्राम राज्य चौकसी ब्यूरो ने 10 हज़ार की रिश्वत के आरोप में जेल वार्डन तक को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement