scorecardresearch
 

जयपुर: ऑडी और स्कूटी में भीषण टक्कर, स्कूटी चालक आईसीयू में

घटना जयपुर के जेडीए सर्किल पर हुई जहां ऑडी ने इस कदर स्कूटी को टक्कर मारी की स्कूटी चालक हवा में उछलता हुआ 100 मीटर दूर जा गिरा.

Advertisement
X
सड़क हादसा (फोटो-शरत कुमार)
सड़क हादसा (फोटो-शरत कुमार)

Advertisement

जयपुर में 3 दिनों के अंदर दूसरी बार एक ही जगह पर गंभीर सड़क हादसा हुआ है. जहां एक ऑडी कार और एक स्कूटी की बुरी तरह टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद स्कूटी हवा में उछलती हुई 100 मीटर दूर जा गिरी. वहीं ऑडी लहराती हुई 200 मीटर दूर जाकर रूकी.

बताया जा रहा है कि एक ऑडी कार चालक एक करोड़पति है जो बेहद लापरवाही से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से कार चला रहा था. हादसे के शिकार स्कूटी चालक को गहरी चोटें आई हैं और वह आईसीयू में भर्ती है. आरोप है कि पुलिस ने ऑडी कार चालक पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया.

जानकारी के मुताबिक ऑडी का मालिक जयपुर के सिरसी रोड का रहने वाला है जिसका नाम सिद्धार्थ बताया जा रहा है. जो अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार की गति से शहर में गाड़ी चला रहा था. और वहीं  स्कूटी चालक बुजुर्ग स्कूटी पर बैठकर मंदिर जा रहा था जिसका नाम अभय डागा बताया जा रहा है. घटना जयपुर के जेडीए सर्किल पर हुई.

Advertisement

इस सड़क हादसे में ऑडी चालक का एयर बैग खुल गया लिहाजा उसे चोट नहीं आई, मगर स्कूटी चालक आईसीयू में भर्ती है और जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना को लेकर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप है. पुलिस ने अभी तक ऑडी के मालिक सिद्धार्थ के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस का कहना है कि अभी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान नहीं गई है लिहाजा हमने कार चालक को गिरफ्तार नहीं किया है. सिद्धार्थ के पिता का राजस्थान में माइंस का कारोबार है और उसने अभी 15 दिन पहले ही ऑडी खरीदी थी. जिसका स्थाई नंबर भी अभी परिवहन विभाग से नहीं मिला है. बता दें यह वही जेडीए सर्किल है जहां पर 3 दिन पहले एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी से दो भाइयों को रौंद दिया था.

Advertisement
Advertisement