राजस्थान की राजधानी जयपुर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने अपनी बहन को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार कर खुदकुशी कर ली. दरअसल, युवक अपने चचेरी बहन से शादी करना चाहता था.
घटना जयपुर के गंगापुर सिटी इलाके की है. जहां रहने वाला मधुसूदन प्रजापती अपनी चचेरी बहन से प्यार करता था और उससे शादी भी करना चाहता था. लेकिन इससे पहले ही उसकी शादी हो चुकी थी. उसके दो बच्चे भी हैं. लेकिन इसके बावजूद वह अभी भी अपनी बहन से शादी करने की इच्छा रखता था.
मधुसूदन जब अपने प्यार का इज़हार अपनी बहन से किया तो उसने साफ मना कर दिया और अपने भाई को खरी खोटी सुना दी. बहन के शादी से इंकार करने पर मधुसूदन बौखला गया. उसने अपनी बहन को मौत के घाट उतारने की खौफनाक साजिश रच डाली.
पुलिस के मुताबिक गंगापुर सिटी के पास ही पीड़िता कॉलेज जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी. तभी मधुसूदन वहां पहुंचा और उसने पिस्टल से अपनी बहन पर ताबड़तोड गोलियां बरसा दी. युवती गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़ी. दूसरे ही पल मधुसूदन ने खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली.
ये मंजर देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पंहुच कर घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जबकि मधुसूदन का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती की हालत नाजुक बनी हुई है.