जयपुर में एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. हालांकि आत्महत्या से पहले उसने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा.
घटना जयपुर के के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र की है. जहां बुधवार की सुबह लोगों ने खातीपुरा पुलिया के पास रेलवे लाइन के नजदीक एक युवती की कटी हुई लाश पड़ी देखी. लाश को देखकर साफ पता चल रहा था कि 25 वर्षीय युवती ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है.
स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. मृतका की पहचान नहीं हो सकी. और न ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सका. शव के आसपास कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ.
पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.