राजस्थान की राजधानी जयपुर में हलाला के नाम पर एक महिला के साथ बलात्कार किया गया. अब वो महिला इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है. मगर पुलिस से लेकर धर्म के ठेकेदारों तक कोई उसकी सुनने वाला नहीं है. महिला ने प्रधानमंत्री मोदी से मदद की गुहार लगाई है.
जयपुर निवासी 40 वर्षीय लाईका दो बच्चों की मां है. उसका पति अफजल प्रॉपर्टी व्यवसायी है, जिसे शराब की लत है. एक दिन उसने अपने एक दोस्त के साथ जुए में शर्त लगाई कि जो हार जाएगा वो अपनी पत्नी एक रात के लिए दूसरे को सौंपेगा. इस दौरान लाईका का पति अफजल जुए में शर्त हार गया.
घुमाने के बहाने ले गया फार्म हाउस
इसके बाद वह अपनी पत्नी को घुमाने के बहाने अपने दोस्त के फार्म हाउस पर ले गया. फिर उसे नशे की दवा खिलाकर अपने दोस्त को सौंप दिया और दूसरे कमरे में जाकर सो गया. इस बीच अफजल के दोस्त ने उसकी पत्नी के साथ बलात्कार किया. अफजल ने इस घटना का एक वीडियो भी बनाया था.
फिर से अपनाने के लिए हलाला जरुरी
वारदात के दौरान जब पत्नी चीखी-चिल्लाई तो अफजल ने कोई ध्यान नहीं दिया. बाद में उसने लाईका से कहा कि उसने उसे तलाक दे दिया है, इसलिए उसे फिर से अपनाने के लिए हलाला जरुरी था. इसलिए उसने ये सब किया है. उसकी बात सुनकर लाईका के होश उड़ गए.
अफजल ने भी लाईका के साथ किया रेप
घटना के बाद वह पत्नी को घर वापस ले आया. और फिर शरीयत कानून का हवाला देकर अफजल ने भी अपनी पत्नी के साथ बलात्कार किया. घटना से दुखी और परेशान होकर लाईका ने पुलिस में शिकायत करने का मन बना लिया. वह इस मामले की शिकायत लेकर थाने गई लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
रेप का वीडियो दिखाकर मुंह बंद रखने को कहा
बाद में पति अफजल ने उसे उसी के बलात्कार का वीडियो दिखाकर चुप करा दिया. अफजल ने लाईका को बहला-फुसलाकर उसके पूरे परिवार के सामने कुछ पेपर साइन करवाए. पढ़े-लिखे नहीं होने की वजह से वह इस बारे में समझ नहीं पाए. बाद में लाईका को पता चला कि वे कागज दरअसल तलाकनामा थे.
पुलिस ने नहीं दिया दखल
केस धर्म से जुड़ा होने की वजह से पुलिस ने इस मामले को मिल-जुलकर सुलझाने की सलाह दे डाली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. लाईका नौ माह से पुलिस के चक्कर काट रही है, लेकिन इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
PM मोदी से मदद की गुहार
लाईका अब साढ़े तीन हजार की नौकरी कर रही है. इस लड़ाई में धर्म के नाम पर बच्चे भी अपने पिता के साथ खड़े हैं. महिला पर पूरा परिवार और धार्मिक नेता दबाव डाल रहे हैं कि पैसे लेकर अपने पति के पास लौट आए और पुलिस केस वापस ले ले मगर लाईका इंसाफ चाहती है. उसने अब पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है.