scorecardresearch
 

मां को बेटी नहीं थी पसंद, पानी के टैंक में डूबाकर मार डाला

कहते हैं बच्चे का लिए सबसे महफूज जगह होती है मां का आंचल. मगर जयपुर में एक मां ने उसी आंचल में छुपाकर अपनी मासूम बेटी को पानी के टैंक में डूबाकर मार डाला. हत्यारी मां को एक बेटा होते हुए भी बेटी पसंद नहीं थी. हालांकि इससे पहले मां ने खुद को बचाने की कोशिश भी की लेकिन सच सबके सामने आ ही गया.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

कहते हैं बच्चे का लिए सबसे महफूज जगह होती है मां का आंचल. मगर जयपुर में एक मां ने उसी आंचल में छुपाकर अपनी मासूम बेटी को पानी के टैंक में डूबाकर मार डाला. हत्यारी मां को एक बेटा होते हुए भी बेटी पसंद नहीं थी. हालांकि इससे पहले मां ने खुद को बचाने की कोशिश भी की लेकिन सच सबके सामने आ ही गया.

दिल दहला देने वाली यह वारदात जयपुर के सांगानेर की है. जहां दोपहर के वक्त अचानक पिंकी धनकड़ नामक एक महिला चिल्लाने लगी कि एक लाल साड़ी वाली महिला उसकी गोद से उसकी बेटी को छीनकर भाग गई है. पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि किसी ने भी आसपास ऐसी घटना को नहीं देखा.

कुछ देर बाद पुलिस को खोजबीन के दौरान बच्ची की लाश पड़ोसी की छत पर पानी के टैंक में मिली. लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने महिला की मोबाइल लोकेशन निकाली तो घटना के वक्त उसकी मौजूदगी पड़ोसी के घर के पास ही मिल रही थी. पुलिस को महिला पर शक हुआ. जब पुलिस ने कड़ाई से पिंकी से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया.

Advertisement

महिला ने बताया कि उसी ने अपनी मासूम बेटी को मारने के लिए पानी के टैंक में डूबाया था. प्रतापनगर थाने के एसएचओ इस्माइल खान का कहना है कि जिस मकान के टैंक में बच्ची का शव मिला था, उसकी चाबी पिंकी के पास ही थी. खुद उसके पति महेंद्र ने पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस के अनुसार महिला ने बचने के लिए बच्ची को छिनने की कहानी बनाई थी. बाद में उसने कहा कि भगवान ने उसे आदेश दिए थे कि इस बच्ची को मार डाल. महिला ने कुछ समय पहले किसी तांत्रिक से पूजा भी करवाई थी. घटना के वक्त उसका पति घर में ही काम कर रहा था. लेकिन उसे पत्नी की साजिश के बारे में नहीं पता था.

Advertisement
Advertisement