जयपुर के सीरियल रेपिस्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिकंदर उर्फ जीवाणु नाम का यह आरोपी जयपुर में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद कोटा में छुपा हुआ था. सिकंदर इससे पहले भी 2014 और 2015 में छोटी बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. हालांकि, वह जमानत पर बाहर था. 22 जून और 1 जुलाई को भी इसने जयपुर शहर में 2 छोटी बच्चियों के साथ रेप किया.
रेपिस्ट सिकंदर की वजह से पिछले 5 दिनों से जयपुर शहर में तनाव का माहौल बना हुआ था और पुराने शहर में इंटरनेट सेवाएं तक बंद करनी पड़ी थीं. सिकंदर की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई, जिसमें वो बच्ची को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाते हुए दिखा था. पुलिस ने जब जयपुर के अपराधियों की सूची खंगालने शुरू की तो सिकंदर उर्फ जीवाणु का पता चला. पिछले तीन मामलों में अपराध करने का इसका एक ही तरीका था. छोटी बच्चियों से जाकर का कहता था कि उसके रिश्तेदार बुला रहे हैं. कभी कहता कि पिता या भाई बुला रहे हैं और फिर मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म कर उन्हें फेंक देता था.
2001 में इसने पहली वारदात की थी तब नाबालिग होने की वजह से यह छूट गया था. 2014 में भी एक छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसने हत्या कर दी थी जिसमें उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी, लेकिन 2015 में उसे जमानत मिल गई. 34 साल का यह सीरियल रेपिस्ट खानाबदोश है और जयपुर में नाई की थड़ी में किराए के मकान में रहता है.
7 साल और 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म
पुलिस से पूछताछ में उसने कबूला है कि 1 जुलाई और 22 जून को जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके में 7 साल और 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. 2015 में भी जमानत पर बाहर आने के बाद उसने भट्टा बस्ती इलाके में दो बच्चों से छेड़छाड़ की थी, तब पुलिस ने पकड़ लिया था लेकिन वो पुलिसकर्मियों पर सरिए से हमला कर भाग निकला था. इस पर अब तक 12 केस दर्ज हो चुके हैं और 6 बार जेल जा चुका है.
जयपुर में सिकंदर की वजह से सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए पुलिस ने 400 पुलिसकर्मियों की 20 टीमें बनाई थीं. रेपिस्ट के मोबाइल नंबर की लोकेशन को खंगालते हुए पुलिस कोटा तक पहुंची. शनिवार की शाम 5:00 बजे रेपिस्ट सिकंदर कोटा में भीमगंज में बाबू चाय वाले की थड़ी पर चाय पी रहा था तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा.
सिकंदर के घर में पुलिस को कॉपी मिली है जिसमें लिखा है सिकंदर उर्फ मौत का कहर .कॉपी के पहले पेज पर उसने एक महिला का स्केच बना रखा है जिस पर लिखा है शहनाज. इसी कॉपी के आखिरी पेज पर आरोपी ने खुद का भी स्केच बनाया है.