scorecardresearch
 

जयपुर: BMW कार खराब होने पर अपराधी ने गोली मारकर लूट ली दो कारें

पुलिस ने जैसे ही नाकाबंदी की, अपराधियों ने हथियार के दम पर 10 किलोमीटर दूर ही दूसरी कार को लूट लिया और युवक से पहले की लूटी कार को छोड़कर दिल्ली हाई-वे के रास्ते फरार हो गए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • पुलिस की नाकाबंदी से बचने के लिए लूटी कार
  • कार देने से मना करने पर मारी गोली

राजस्थान का हिस्ट्रीशीटर शंकर गुर्जर अपने साथियों के साथ सीकर रोड पर बीएमडब्ल्यू कार लेकर घूम रहा था.  जब रात 10 बजे उसकी बीएमडब्ल्यू कार खराब हो गई तो उसने एक व्यक्ति को गोली मारकर उसकी कार छीन ली.

जिसकी कार छीनी उसका नाम उज्जवल बताया जा रहा है. पुलिस ने जैसे ही नाकाबंदी लगाई अपराधियों ने हथियार की नोक पर 10 किलोमीटर दूर ही दूसरी कार लूट लिया और पहले की लूटी कार को छोड़कर दिल्ली हाईवे के रास्ते फरार हो गए. गोली का शिकार होने वाले उज्जवल को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल उज्जवल ने बताया कि वह उसी रोड पर खड़ा था कि तभी वहां पर शंकर गुर्जर अपने तीन साथियों के साथ आया और कहा कि उसकी बीएमडब्ल्यू कार खराब हो गई है वह उसे अपनी गाड़ी दे दे. आगे उसने बताया कि जब उसने मना किया तो उसने उस पर फायरिंग कर दी और गाड़ी लेकर भाग गया. लोगों ने बताया कि अपराधी गाड़ी को सीकर रोड की तरफ लेकर भागा था.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब पीछा किया तो अपराधियों ने चकमा देने के लिए सीकर रोड पर गाड़ी को छोड़कर कालवाड़ पुलिया के पास दूसरे राहगीर से गाड़ी लूटी और भाग गए. पुलिस के अनुसार पांच स्थानों की टीमें शहर में अपराधियों की खोजबीन में लगाई गई है.

Advertisement
Advertisement